Saturn Vakri from June 29:शनि का नाम सुनते ही लोग डर जाते हैं, कि अब शनि किस राशि में आ रहे हैं. किस राशि के जातकों के लिए मुश्किल समय शुरू हो रहा है. लेकिन ऐसा नहीं है शनि देव न्याय के देवता कहे जाते हैं, और शुभ और अशुभ दोनों तरह के फल देते हैं. एक बार फिर से शनिदेव वक्री होने जा रहे हैं, जिसका असर कई राशियों पर देखने को मिल सकता है.
शनिदेव होंगे वक्री
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि ''शनिदेव अभी कुंभ राशि में हैं, और 29 जून 2024 को शनि कुंभ राशि में ही वक्री होंगे. शनि के वक्री होने को शनि की उल्टी चाल भी कही जाती है. शनिदेव जब अपनी उल्टी चाल चलेंगे तो कई राशियों के जातकों पर इसका असर भी देखने को मिलेगा. 15 नवंबर 2024 तक शनि वक्री अवस्था में ही रहेंगे. लगभग 5 महीने तक शनि देव वक्री अवस्था में रहेंगे.
4 राशि वाले जातक थोड़ा संभलकर रहें
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि शनि जब कुंभ राशि में वक्री अवस्था में आएंगे और उल्टी चाल चलेंगे तो मेष राशि, वृषभ राशि, मकर राशि और मीन राशि इन चार राशियों पर इसका असर देखने को मिलेगा.
मेष राशि-शनि जब कुंभ राशि में वक्री होंगे तो इसका असर मेष राशि के जातकों पर भी देखने को मिल सकता है. शनि देव की उल्टी चाल मेष राशि के जातकों को परेशान कर सकती है. अभी तक जो काम आपका आसानी से हो रहा था, जो काम आपके आसानी से बन रहे थे, उन कार्यों में अब अचानक ही दिक्कतें पैदा होने लगेंगी. आर्थिक हानि के भी योग बन रहे हैं, इसलिए थोड़ा संभल कर रहें. कहीं पर भी पैसा लगाएं, तो सोच समझ कर लगाए, किसी से बात करें तो धैर्य के साथ बात करें, और वाणी पर अपने लगाम रखें., ऐसा नहीं है कि बिल्कुल भी कोई कार्य नहीं बनेंगे, आप कड़ी मेहनत के साथ अपने कार्य करते रहिए तो सफलता भी मिलेगी. लेकिन रुकावटें भी बीच-बीच में आती रहेंगी. मन में किसी बात को लेकर चिंता बनी रहेगी.