रायपुर: न्याय के देवता शनिदेव 29 और 30 जून की दरम्यानी रात कुंभ राशि में वक्री होने जा रहे हैं. सूर्यपुत्र शनि देव मनुष्य को कर्मों का फल देते हैं. शनि वक्री होंगे यानी उल्टी चाल चलने वाले हैं. ज्योतिष शास्त्र में शनि ग्रह का महत्व बताया गया है. शनि देवता पुण्य फल में इतना देते हैं कि उन्हें समेटना मुश्किल हो जाता है और शनि की वक्र दृष्टि पड़ने से राजा भी रंग बन जाता है. शनि देवता कुंभ राशि में 15 नवंबर तक वक्रीय रहेंगे. शनि देवता कुंभ राशि में वक्रीय होते हैं, तो अलग-अलग राशि वाले जातकों पर इसका अलग-अलग प्रभाव भी देखने को मिलेगा.
इस बारे में अधिक जानकारी के लिए ईटीवी भारत ने ज्योतिषाचार्य पंडित प्रियाशरण त्रिपाठी से बातचीत की. आइये जानते हैं कौन सी राशि पर शनि के कुंभ राशि पर वक्री होने से कैसा प्रभाव पड़ता है.
इन राशियों के लिए पेनिक होगा माहौल: ज्योतिषाचार्य पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी ने कहा, "शनि धनु राशि वाले जातकों के लिए पैनिक होंगे. सिंह राशि वाले जातकों के लिए भी पेनिक होंगे. इसके साथ ही शनि वृषभ राशि वाले जातकों के लिए भी पेनिक रहने वाले हैं. वृषभ राशि वाले जातकों के लिए ज्यादा पेनिक होने वाला है, क्योंकि कि शनि की वक्रीय दृष्टि तीसरे सातवें और दसवें स्थान में पड़ेगी. इस राशि वाले जातक अब तक जो थोड़े सुखी थे. अब इनको संघर्ष करना पड़ेगा."