फिर सुलगा जंगल, शुजालपुर के जंगल में लगी भीषण आग, 20 हेक्टेयर में लगे पेड़-पौधे जलकर स्वाहा - fire broke out in forest Shujalpur - FIRE BROKE OUT IN FOREST SHUJALPUR
शाजापुर जिले के शुजालपुर में जंगल आग की चपेट में आ गया. आगजनी में वन विभाग की 20 हेक्टेयर भूमि में लगे पेड़-पौधे जलकर खाक हो गए. हैरानी की बात यह है कि दमकल की केवल एक गाड़ी मौके पर पहुंची, जिसका पानी इतनी भीषण आग को बुझाने के लिए नाकाफी था.
शुजालपुर के जंगल में लग से पेड़-पौधे जले (Etv Bharat)
शाजापुर। शाजापुर जिले के शुजालपुर अनुभाग के जंगल में भीषण आग लग गई, जिसकी जानकारी लगते ही वन विभाग अमला और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. आग शनिवार रात करीब 10:30 बजे लगी थी, लेकिन एक फायर ब्रिगेड के भरोसे आग बुझाने का सिलसिला सुबह 4 बजे तक चलता रहा. तब तक करीब 20 हेक्टर के जंगल में लगे कई पेड़ पौधे जलकर खाक हो गए. सुबह तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.
आग से पेड़-पौधे जलकर खाक
शाजापुर जिले के शुजालपुर में डूंगलाय तालाब से महाराणा प्रताप सिसोदिया समाज के स्थान तक वन विभाग की 20 हेक्टेयर भूमि में अचानक आग लग गई. सुबह 4 बजे तक आग बुझाने केवल एक दमकल मौके पर पहुंची. वन विभाग द्वारा कुंडालिया बांध परियोजना में डूब में गई भूमि के एवज में शुजालपुर अनुभाग में आवंटित इस वन क्षेत्र में वन्य जीव विशेषकर हिरण के लिए यहां रहने योग्य वन क्षेत्र निर्मित कर पौधारोपण किया गया था. आग से पौधे, घास बड़ी मात्रा में क्षतिग्रस्त हुए है. जहां आग लगी है वहा तीनों ओर से रोड है, यह आग किसी खेत से लगती तो विकराल रूप ले सकती थी.
आग लगने के बाद रात 10.30 बजे पहली दमकल आग बुझाने के लिए आई. लेकिन केवल चार हजार लीटर का पानी विकराल आग को नियंत्रित करने मिनटों में खत्म हो गया. दमकल दोबारा पानी भराने शुजालपुर गई, जो रात 1.20 बजे तक वापस नहीं आई. ग्रामीण आग बुझाने में मदद करते रहे, वे झुलसते पौधो को बचाने में लगे रहे. यहां वन क्षेत्र करीब 96 हेक्टेयर में फैला है, आग ने 20 हेक्टेयर को चपेट में लिया है. अंधेरे के कारण भी नुकसान का आकलन नहीं हुआ है. वन विभाग के हरीश सक्सेना ने आग लगने की पुष्टि करते हुए बताया, कि विभाग का अमला यहां मौजूद है और आग को बुझाने के हर संभव प्रयास कर रहा है.''