शाजापुर। मध्य प्रदेश में संभवत: पहली बार शाजापुर में राजस्व क्षेत्र से काले हिरणों को बोमा पद्धति से पकड़ा जाएगा. बोमा तैयार करने के लिए दक्षिण अफ्रीका से सामग्री समुद्र के रास्ते जहाज से गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पहुंच चुकी है. इसे लेने के लिए वन विभाग की टीम मुद्रा पोर्ट के लिए रवाना हो गई है. यह सामग्री कस्टम की औपचारिकताएं पूर्ण होने के बाद शाजापुर जिले के लिए रवाना होगी. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका का दल शाजापुर जिले में पहुंचकर काले हिरण और नीलगाय को पकड़ेगा. इस अभियान को लेकर वन विभाग की क्षेत्रीय टीम द्वारा सतत सर्वे किया जा रहा है और ग्रामीण भी इसमें सहयोग कर रहे हैं.
हिरणों की संख्या अधिक होने के कारण यहां पर तेंदूए सहित कई जंगली जानवर हैं
शाजापुर जिले में वन विभाग की भूमि नहीं होने के बाद भी लगातार काले हिरण और अन्य जंगली जानवरों की संख्या बढ़ रही है. वहीं, हिरणों की संख्या तो इतनी ज्यादा है कि ये फसलें बर्बाद कर रहे हैं. इसके साथ ही नीलगाय की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. हिरणों की संख्या अधिक होने के कारण यहां पर तेंदूए, लोमड़ी, सियार सहित अन्य कई जानवर घूमते रहते हैं. इसके अलावा बाघ भी इस क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुका है.
काले हिरण और नीलगाय के कारण किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है
जिले के कई क्षेत्रों में हिरण और नीलगाय के कारण फसलों का नुकसान उठा रहे किसानों ने इनकी रोकथाम के लिए अधिकारियों को ज्ञापन भी दिया है. ऐसे में अब किसानों की परेशानी को दूर करने के लिए काले हिरण और नीलगाय को पकड़ने के लिए दक्षिण अफ्रीका का दल क्षेत्र में आ रहा है. यहां पर बोमा पद्धति से हिरणों और नीलगाय को पकड़ा जाएगा. जिले में दक्षिण अफ्रीका का दल 400 काले हिरण और 100 नीलगाय को पकड़ा जाएगा. इनको पकड़ने में करीब 3 करोड़ रुपए का खर्च होगा.