मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शाजापुर में भीषण सड़क हादसा, कार ने बाइक को मारी टक्कर, 2 साल के मासूम सहित 3 की मौत - three people dies in accident

Shajapur Road Accident: शाजापुर में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. शुजालपुर आष्ठा नेशनल हाईवे पर कार ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार मां बेटे और 2 साल के मासूम की मौत हो गई.

Shajapur Road Accident
शाजापुर में भीषण सड़क

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 15, 2024, 10:39 PM IST

Updated : Feb 15, 2024, 10:51 PM IST

शाजापुर। जिले के अंतर्गत आने वाले शुजालपुर आष्ठा नेशनल हाईवे पर गुरुवार की शाम को भीषण सड़क हादसा हो गया. कार की टक्कर के बाद बाइक सवार तीन लोग काल के गाल में समा गए. जिसके बाद मृतकों के गांव में मातम सा पसर गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा और मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है. Car hits bike in Shajapur

कार ने मारी बाइक को टक्कर

जानकारी के मुताबिक, रनायल गांव में ही रहने वाले राहुल, उनकी माता सुगन बाई और उनके भाई के 2 वर्षीय बेटे रोशन को बाइक से लेकर शुजालपुर एक कार्यक्रम में शामिल होने गए हुए थे. जहां से वापस लौटते समय शुजालपुर की तरफ आ रही तेज रफ्तार कर ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में मां और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो वर्षीय बालक रोशन गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए शुजालपुर के सिविल अस्पताल लाया गया, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया.

उछलकर दूर जा गिरी महिला

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ''कार क्रमांक एमपी 09 जेडके 6480 आष्टा से शुजालपुर की तरफ आ रही थी. जहां बाइक सवार कार से टकरा गए. टक्कर इतनी तेज थी कि महिला बाइक से उछलकर सड़क के किनारे दूर जा गिरी, और बाइक के परखच्चे उड़ गए. वही कार भी बुरी तरह क्षति ग्रस्त हुई है. हादसे में बाइक सवार महिला वा पुरुष की मौके पर मौत हो गई. जबकि 2 साल के मासूम ने अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही दम तोड़ दिया.''

Also Read:

अज्ञात वाहन की टक्कर से भालू की मौत

बालाघाट से मंडला पहुंच मार्ग में समनापुर ग्राम के पास हिट एंड रन का मामला देखने को मिला. जिसका शिकार एक वन्यजीव हो गया. तेज गति से सरपट दौड़ रहे डंपर वाहन की टक्कर से सड़क पार कर रहे एक वन्यजीव भालू की मौत हो गई. विभागीय अधिकारियों द्वारा मृत भालू की उम्र तकरीबन दो से तीन वर्ष आंकी गई है. घटना लामता प्रोजेक्ट अंतर्गत धापेवाड़ा बीट की बताई जा रही है. घटना की जानकारी के बाद लामता प्रोजेक्ट की टीम ने भालू के शव को बरामद कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी.

Last Updated : Feb 15, 2024, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details