डिंडौरी। जिले में सोमवार सुबह शहपुरा की एसडीएम निशा नापित शर्मा की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया था. जहां पुलिस पति से पूछताछ कर जांच कर रही थी. वहीं खबर है कि एसडीएम निशा की हत्या उनके पति मनीष शर्मा ने की थी. पुलिस ने निशा के पति मनीष शर्मा को हिरासत में लिया है. मनीष शर्मा ने बीती रात मनीष शर्मा ने पुलिस को कहानी सुना दी थी. वहीं पुलिस ने जब तस्दीक की तो पता चला कि मनीष ने ही अपनी एसडीएम पत्नी की हत्या कर दी. हत्या की वजह पैसों का लेनदेन बताया जा रहा है.
पति ही निकला कातिल
डिंडौरी जिले में पदस्थ महिला एसडीएम निशा नापित शर्मा की हत्या के मामले में उनके ही पति मनीष शर्मा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. मनीष शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने एसडीएम निशा नापित शर्मा को तकिए से मुंह दबाकर मारा है. दरअसल मामला रविवार दोपहर का है. जब मनीष शर्मा निशा नापित शर्मा को सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे थे. उन्होंने बताया था कि उनकी पत्नी के सीने में दर्द हो रहा है और थोड़ी ही देर में उनकी मौत हो गई. जब निशा नापित शर्मा को अस्पताल लाया गया था, तो वे मृत अवस्था में थी.
पोस्टमार्टम से हुआ खुलासा
सोमवार को इस मामले में जब स्थानीय डॉक्टर रत्नेश द्विवेदी ने एसडीम निशा शर्मा के शव का पोस्टमार्टम किया, तो उन्होंने बताया कि निशा की मौत उनको अस्पताल लाने के चार से पांच घंटे पहले हो गई थी. उनकी मौत किसी बीमारी से नहीं बल्कि दम घुटने से हुई है. पुलिस ने जांच में पाया कि मनीष शर्मा ने ही निशा शर्मा का मुंह तकिए से दबाकर उनकी हत्या की है.
पति ने सुनाई थी कहानी
जबकि रविवार को मनीष शर्मा ने बताया था कि उनकी पत्नी का एक गुर्दा काम नहीं करता था. उन्हें सर्दी खांसी हो गई थी और उन्होंने व्रत रख लिया था. व्रत के दौरान उन्होंने कुछ फल खाए थे. फल खाने के बाद उन्हें उल्टी हो गई थी और उल्टी होने के बाद उनके नाक से खून आने लगा था. इसी बीच हम दोनों की बहस हुई थी और मैं घर से बाहर चला गया था.