इंदौर: भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश जाटव ने जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय में पत्रकार-वार्ता की. उन्होंने कहा, "कांग्रेस और नेहरू परिवार ने जिंदगी भर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है. बाबा साहब की जन्मस्थली महू में कांग्रेस और राहुल गांधी ने कोई कार्य नहीं किया है. कांग्रेस पार्टी 'जय बापू जय भीम जय संविधान' रैली जनता को भ्रमित करने के लिए निकाल रही है. इस यात्रा में शामिल होने से पहले राहुल गांधी को बाबा साहब से माफी मांगनी चाहिए."
कैलाश जाटव ने कांग्रेस को लिया आड़े हाथ
बता दें कि, आने वाले दिनों में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कांग्रेस कार्यकर्ता बाब साहब अंबेडकर की जन्म स्थली महू आने वाले हैं. उसको लेकर बीजेपी ने अभी से बयानबाजी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने इंदौर में मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है.
'कांग्रेस ने दलित समाज का अपमान किया'
कैलाश जाटव ने कहा, "कांग्रेस के नेताओं ने आज दलित समाज को बेजुबान कहा है. हमारे दलित भाई-बहनों को बेजुबान कहकर कांग्रेस नेताओं ने उनका घोर अपमान किया है. इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए." वहीं उन्होंने कहना है कि "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, महात्मा गांधी और बाबा साहब के विचारों को जमीन पर उतारने और जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं. भाजपा ने बाबा साहब के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए 11 से 25 जनवरी तक संविधान गौरव अभियान शुरू किया है."
'कांग्रेस को क्षमा यात्रा निकालनी चाहिए'
बता दें कि, इस अभियान के तहत भाजपा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों और कार्यां को सम्मेलन, सभाएं व विशेष संपर्क कर जनता तक पहुंचाने का कार्य करेगी. कैलाश जाटव ने कहा कि "कांग्रेस को देश की जनता से माफी मांगने और क्षमा यात्रा निकालनी चाहिए. कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं ने अपने राजनैतिक स्वार्थ के लिए बाबा साहब की पुण्य भूमि महू का चयन किया है. देश में 55 साल से अधिक समय तक राज करने वाली कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहब की जन्मस्थली व उनसे जुड़े अन्य स्थलों के लिए कोई कार्य नहीं किया."
- 'महू में पैर रखने से पहले राहुल-प्रियंका मांगे माफी', वीडी शर्मा बोले-अंबेडकर के लिए कांग्रेस ने क्या किया?
- संविधान का 'सियासी' पाठ, राहुल-प्रियंका समेत पूरी कांग्रेस की महू में संविधान शपथ
'कांग्रेस नेता का डीएनए टेस्ट कराना चाहिए'
कैलाश जाटव ने कहा, मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकारों ने बाबा साहब की जन्मस्थली को स्मारक बनाकर तीर्थ स्थल के रूप में विकसित किया है. वहीं, कांग्रेस ने धारा 370 लगाकर जम्मू-कश्मीर को देश से अलग करने के षड्यंत्र के साथ दलितों को अपमानित करने का भी कार्य किया था. कैलाश जाटव यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि "कश्मीर के नेता और दिल्ली में बैठे कांग्रेस के नेताओं का डीएनए टेस्ट कराया जाना चाहिए. कश्मीर और कांग्रेस के नेताओं के फोटो ही मैच कर लीजिए आपको स्पष्ट हो जाएगा.''