ETV Bharat / state

रतलाम में नीलगाय से टकराया बाइक सवार, हवा में उछलकर गिरा दूर - RATLAM BIKE RIDER COLLIDED NILGAI

रतलाम में सड़क पार कर रही नीलगाय और बाइक सवार में टक्कर हो गई. जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

RATLAM BIKE RIDER COLLIDED NILGAI
रतलाम में नीलगाय से टकराकर बाइक सवार घायल (Getty Image)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 12, 2025, 9:58 PM IST

Updated : Jan 12, 2025, 11:01 PM IST

रतलाम: मध्य प्रदेश में घोड़ारोज (नीलगाय) का आतंक अब खेतों से निकाल कर सड़क और हाइवे तक पहुंच गया है. जंगली जानवर सड़क पर राहगीरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. रतलाम में रविवार को नयागांव लेबड़ फोरलेन पर धौंसवास गांव के समीप एक बाइक सवार घोड़ारोज से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों ने उठाकर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. जहां उसका उपचार किया गया. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

नीलगाय से टकराकर बाइक सवार घायल

दरअसल, रविवार धौंसवास गांव के पास हाइवे की तरफ से आ रहे बाइक सवार से सड़क पर घोड़ारोज का झुंड टकरा गया. बता दें कि एक घोड़ारोज ने इतनी ऊंची छलांग लगाई कि वह बाइक सवार के सिर से टकरा गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार जमीन पर बेसुध होकर गिर गया. स्थानीय लोगों ने घायल बाइक सवार को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया.

घोड़ारोज फसलों को करते हैं चौपट

मध्य प्रदेश के मालवा क्षेत्र में नीलगाय के आतंक से किसान लोग बेहद परेशान हैं. नीलगाय यानी घोड़ारोज फसल को चट कर रहे हैं, बल्कि अपने पैरों तले फसल को रौंद कर खेत के खेत नष्ट कर रहे हैं. यही नहीं अब इनकी वजह से सड़क दुर्घटनाएं भी हो रही हैं. बीते वर्ष भी घोड़ारोज की वजह से हुए अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हुई थी.

स्थानीय लोगों ने घायल को पहुंचाया अस्पताल

इस हादसे के प्रत्यक्षदर्शी विनोद जाट ने बताया कि "मोटरसाइकिल सवार रतलाम की तरफ से आ रहा था. तभी नीलगायों का झुंड सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान एक घोड़ारोज बाइक सवार से टकरा गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज किया गया है."

रतलाम: मध्य प्रदेश में घोड़ारोज (नीलगाय) का आतंक अब खेतों से निकाल कर सड़क और हाइवे तक पहुंच गया है. जंगली जानवर सड़क पर राहगीरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. रतलाम में रविवार को नयागांव लेबड़ फोरलेन पर धौंसवास गांव के समीप एक बाइक सवार घोड़ारोज से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों ने उठाकर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. जहां उसका उपचार किया गया. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

नीलगाय से टकराकर बाइक सवार घायल

दरअसल, रविवार धौंसवास गांव के पास हाइवे की तरफ से आ रहे बाइक सवार से सड़क पर घोड़ारोज का झुंड टकरा गया. बता दें कि एक घोड़ारोज ने इतनी ऊंची छलांग लगाई कि वह बाइक सवार के सिर से टकरा गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार जमीन पर बेसुध होकर गिर गया. स्थानीय लोगों ने घायल बाइक सवार को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया.

घोड़ारोज फसलों को करते हैं चौपट

मध्य प्रदेश के मालवा क्षेत्र में नीलगाय के आतंक से किसान लोग बेहद परेशान हैं. नीलगाय यानी घोड़ारोज फसल को चट कर रहे हैं, बल्कि अपने पैरों तले फसल को रौंद कर खेत के खेत नष्ट कर रहे हैं. यही नहीं अब इनकी वजह से सड़क दुर्घटनाएं भी हो रही हैं. बीते वर्ष भी घोड़ारोज की वजह से हुए अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हुई थी.

स्थानीय लोगों ने घायल को पहुंचाया अस्पताल

इस हादसे के प्रत्यक्षदर्शी विनोद जाट ने बताया कि "मोटरसाइकिल सवार रतलाम की तरफ से आ रहा था. तभी नीलगायों का झुंड सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान एक घोड़ारोज बाइक सवार से टकरा गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज किया गया है."

Last Updated : Jan 12, 2025, 11:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.