शाहजहांपुर:जिले में दिनदहाड़े घर में घुसकर एक युवती की हत्या कर दी गई. हत्या के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग की आशंका जाहिर की जा रही है. फिलहाल, मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है.
घटना थाना सदर बाजार क्षेत्र के लाल तेली बजरिया इलाके की है. यहां की रहने वाली निकिता सक्सेना उर्फ कोमल की उसके ही घर के अंदर घुसकर बेरहमी से गला रेत कर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है, कि युवती का जीजा अंशुल सक्सेना चाकू लेकर घर में घुसा और उसने निकिता की गला रेत कर हत्या कर दी. घर के अंदर खून ही खून बिखर गया.
इसे भी पढ़ें -चंदौली नहर में मिला युवक का शव, चाकू गोदकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी - CHANDAULI DEAD BODY FOUND IN CANAL
घर पर पहुंची मां ने जब लाश देखी तो चीख पुकार मच गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी अंशुल मौके से फरार हो गया. फिलहाल, मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ कार्रवाई शुरू कर दी है.
शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक राजेश एस का कहना है, कि थाना सदर बाजार क्षेत्र के लाल तेली बजरिया मोहल्ले में एक युवती (22) हत्या की सूचना मिली थी. पुलिस ने मृतका के शव के साथ आला कत्ल बरामद कर लिया गया है. परिजनों का कहना है, कि मृतका के जीजा ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. अंशुल सक्सेना अपने छोटे भाई की शादी निकिता से कराना चाहता था. मृतका के जीजा की गिरफ्तारी के लिए दो पुलिस टीम का गठन किया गया. मृतका के जीजा को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
यह भी पढ़ें -बरेली में पिता की पिटाई का बेटे ने लिया बदला, दुकानदार को मारी गोली, गिरफ्तार - BAREILLY NEWS