मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किचन में रोटियां सेंक रही थी महिला, अचानक लगा जोर का झटका, चंद पलों में हो गई मौत

शहडोल में हीटर पर रोटी बनाते वक्त महिला करंट की चपेट में आ गई. जिससे उसकी मौत हो गई.

SHAHDOL WOMAN GOT ELECTRIC SHOCK
करंट लगने से महिला की मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 5 hours ago

शहडोल: बदलते वक्त के साथ बहुत कुछ बदल रहा है. पहले लोग जहां चूल्हे पर खाना पकाते थे, धीरे-धीरे अब रसोई गैस से लोग खाना बनाने लगे हैं. इतना ही नहीं अब तो तरह-तरह के इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट्स भी आ रहे हैं, जिनसे खाना बनाया जाता है. लेकिन ये इलेक्ट्रिक उपकरण जिंदगी के लिए खतरनाक भी होते हैं, इसका एक नमूना देखने को मिला है शहडोल जिले में. जहां थोड़ी सी लापरवाही से एक महिला की जान चली गई.

रोटी सेंक रही महिला की मौत
पूरी घटना जैतपुर थाना क्षेत्र की है. जहां 38 साल की महिला शशि रोज की तरह घर में खाना बना रही थी. यह महिला इलेक्ट्रिक हीटर से रोटियां सेंक रही थी. बताया जा रहा है कि रोटियां सेंकते समय महिला हाथ में चिमटा पकड़े हुए थी. गलती से चिमटा हीटर के वायर से छू गया. इससे महिला को जोरदार करंट लगा और वो तुरंत ही बेहोश होकर गिर गई. काफी देर तक जब किचन से कोई आवाज नहीं आई तो घर के सदस्य किचन की ओर गए. जहां देखा कि महिला बेहोशी की हालत में जमीन पर पड़ी हुई थी. तुरंत ही परिजन ने हीटर को बंद किया और महिला को अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया.

Also Read:

खाना बनाते समय ना रखें साथ मोबाइल, कढ़ाई में गिरा फोन और हुआ ब्लास्ट, चली गई युवक की जान

शिवपुरी में पेट्रोल की आग में झुलसा मासूम, दुकानदार से हुआ था मामूली विवाद

जबलपुर में आशिक ने महिला को जिंदा जलाया, शादी से इंकार गुजरा नागवार, खुद भी झुलसा

मामले की जांच में जुटी पुलिस
पूरे घटनाक्रम को लेकरजैतपुर थाना प्रभारी रामकुमार गायकवाड का कहना है कि, ''ऐसा लग रहा है कि महिला की मौत हीटर से करंट लगने के चलते हुई है. परिजन ने घटना की सूचना पुलिस को दी थी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. फिलहाल मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मामले की जांच की जा रही है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details