शहडोल: बदलते वक्त के साथ बहुत कुछ बदल रहा है. पहले लोग जहां चूल्हे पर खाना पकाते थे, धीरे-धीरे अब रसोई गैस से लोग खाना बनाने लगे हैं. इतना ही नहीं अब तो तरह-तरह के इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट्स भी आ रहे हैं, जिनसे खाना बनाया जाता है. लेकिन ये इलेक्ट्रिक उपकरण जिंदगी के लिए खतरनाक भी होते हैं, इसका एक नमूना देखने को मिला है शहडोल जिले में. जहां थोड़ी सी लापरवाही से एक महिला की जान चली गई.
रोटी सेंक रही महिला की मौत
पूरी घटना जैतपुर थाना क्षेत्र की है. जहां 38 साल की महिला शशि रोज की तरह घर में खाना बना रही थी. यह महिला इलेक्ट्रिक हीटर से रोटियां सेंक रही थी. बताया जा रहा है कि रोटियां सेंकते समय महिला हाथ में चिमटा पकड़े हुए थी. गलती से चिमटा हीटर के वायर से छू गया. इससे महिला को जोरदार करंट लगा और वो तुरंत ही बेहोश होकर गिर गई. काफी देर तक जब किचन से कोई आवाज नहीं आई तो घर के सदस्य किचन की ओर गए. जहां देखा कि महिला बेहोशी की हालत में जमीन पर पड़ी हुई थी. तुरंत ही परिजन ने हीटर को बंद किया और महिला को अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया.
Also Read: |