शहडोल: जिले में पिछले कुछ दिनों से मौसम का बदला-बदला सा नजारा देखने को मिल रहा था. कभी बादल छाए रहते थे, कभी ओले गिरते थे, तो कभी बारिश का माहौल बन जाता था, लेकिन शनिवार को सुबह 10:00 बजे से बारिश का जो दौर शुरू हुआ है. वो थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिससे क्षेत्र में ठंड बढ़ गई है और लोगों की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
सुबह से बारिश का दौर जारी
शहडोल में शुक्रवार से आसमान में घने बादल छाए हुए थे और ठंडी हवा चल रही थी. शनिवार की सुबह 10 बजे के करीब रिमझिम फुहारों के साथ, जो बारिश का दौर शुरू हुआ वो लगातार जारी है. जिसकी वजह से लोगों की परेशानी तो बढ़ गई है. साथ ही ठिठुरन वाली ठंड का दौर भी शुरू हो गया है. वहीं ऑफिस और स्कूल जाने के टाइम पर बारिश होने से लोगों को परेशानी हुई.
बे मौसम बारिश के गेहूं के किसान खुश (ETV Bharat) अभी आगे और होगी बारिश
जिस तरह से पिछले कुछ दिनों से मौसम नजर आ रहा था और आज यानी शनिवार को रिमझिम फुहारों का दौर जारी हो गया है. उसे देखकर यही लग रहा है कि अभी आगे कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा और बारिश का दौर जारी रहेगा. जिस कारण क्षेत्र में कड़ाके की ठंड और भी बढ़ सकती है. मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि "बारिश ने किसानों की परेशानी तो बढ़ाई ही है. साथ ही जब मौसम खुलेगा तो ये ठंड और बढ़ेगी और लोगों की परेशानी और बढ़ेगी."
किसानों को इसका सता रहा डर
बे-मौसम हुई बारिश ने गेहूं की खेती करने वाले किसानों के लिए तो थोड़ी राहत जरूर दी है. लेकिन सब्जी या दूसरे फसलों की खेती करने वाले किसानों को दिक्कत हो सकती है. क्योंकि जिस तरह से मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है. इससे फसलों को तरह-तरह के रोग लगने का डर बना हुआ है. इसके अलावा किसानों को डर सता रहा है कि बारिश कहीं ओले में न तब्दील हो जाए. अगर ऐसा हो जाता है, तो किसानों की सारी मेहनत पर पानी फिर जाएगा और किसानों को काफी समस्या का सामना करना पड़ सकता है.