ETV Bharat / state

दूसरी मंजिल की बालकनी से गिरी 3 साल की बच्ची, हुई मौत, खेलते समय हुआ हादसा - 3 YEAR OLD FELL FROM BALCONY DIED

इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना में 3 साल के बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई.

Baby girl died in indore
बालकनी में खेलते समय हुई दुर्घटना (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 16, 2025, 3:08 PM IST

इंदौर: जिले के आजाद नगर क्षेत्र से एक ह्रदय विदारक घटना सामने आई है. जहां 3 साल की मासूम घर में खेलते समय दूसरी मंजिल से नीचे गिर गई. बच्ची के परिजन आनन-फानन में इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है.

बालकनी से गिरकर हुई मासूम की मौत

मामला इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र का है, जहां 3 वर्ष की कनक मालवीय अपने घर में खेल रही थी. परिवार के लोग भी अपने कामों में व्यस्त थे. इसी दौरान बच्ची खेलते हुए घर की बालकनी में पहुंच गई. दूसरी मंजिल की बालकनी में बैलेंस बिगड़ने की वजह से वह सीधे नीचे गिर गई. परिजन लहूलुहान बच्ची को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई.

मृतक कनक के पिता श्रवण मूल रूप से आगर के रहने वाले हैं. लेकिन वह पिछले 3 सालों से इंदौर में मैकेनिक का काम कर रहे हैं. वहीं, इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने कहा, " मामले में पुलिस ने परिजन का बयान दर्ज कर लिया है, बयान के आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है."

पिछले दिनों घटी थी ऐसी ही घटना

बीते दिनों मध्य प्रदेश के इंदौर में एक ऐसी ही घटना सामने आई थी, जहां एक 3 माह के बच्चे की झूले से नीचे गिरने के कारण मौत हो गई थी. बच्चे के रोने की आवाज सुनकर परिजन बच्चे को आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे, लेकिन सिर में गंभीर चोट लगने के कारण मासूम की मौत हो गई थी.

इंदौर: जिले के आजाद नगर क्षेत्र से एक ह्रदय विदारक घटना सामने आई है. जहां 3 साल की मासूम घर में खेलते समय दूसरी मंजिल से नीचे गिर गई. बच्ची के परिजन आनन-फानन में इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है.

बालकनी से गिरकर हुई मासूम की मौत

मामला इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र का है, जहां 3 वर्ष की कनक मालवीय अपने घर में खेल रही थी. परिवार के लोग भी अपने कामों में व्यस्त थे. इसी दौरान बच्ची खेलते हुए घर की बालकनी में पहुंच गई. दूसरी मंजिल की बालकनी में बैलेंस बिगड़ने की वजह से वह सीधे नीचे गिर गई. परिजन लहूलुहान बच्ची को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई.

मृतक कनक के पिता श्रवण मूल रूप से आगर के रहने वाले हैं. लेकिन वह पिछले 3 सालों से इंदौर में मैकेनिक का काम कर रहे हैं. वहीं, इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने कहा, " मामले में पुलिस ने परिजन का बयान दर्ज कर लिया है, बयान के आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है."

पिछले दिनों घटी थी ऐसी ही घटना

बीते दिनों मध्य प्रदेश के इंदौर में एक ऐसी ही घटना सामने आई थी, जहां एक 3 माह के बच्चे की झूले से नीचे गिरने के कारण मौत हो गई थी. बच्चे के रोने की आवाज सुनकर परिजन बच्चे को आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे, लेकिन सिर में गंभीर चोट लगने के कारण मासूम की मौत हो गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.