शहडोल: जंगलों से घिरे होने के कारण शहडोल जिले में अक्सर जंगली जानवरों का मूवमेंट देखने को मिलता रहता है. बीती रात को जिले के केशवाही रेंज में बीच सड़क पर अचानक ही एक व्यक्ति का सामना बाघ से हो गया इसके बाद उसे तो ठंड में पसीना छूट गया. बाइक पर उस व्यक्ति के साथ उनका छोटा बेटा भी था. उस व्यक्ति ने समझदारी से काम लेते हुए किसी तरह दोनों की जान बचाई. ये दोनों रात में बाइक से अपने गांव जा रहे थे.
जंगल में बाघ से आमना सामना
कहते हैं कि ठंड हो या गर्मी जब बाघ सामने आ जाता है तो अच्छों-अच्छों के पसीने छूट जाते हैं. शहडोल के जरहा टोला निवासी तीरथ शुक्ला के साथ भी ऐसा ही हुआ. कड़कड़ाती ठंड में रात को देवगांव से अपने गांव जरहा टोला जा रहे थे. कुछ ही दूर चले थे कि जंगल में उनका सामना बाघ से हो गया.
गांव से सटे जंगल में बाघ का मूवमेंट (ETV Bharat) तीरथ शुक्लाबताते हैं कि "बाइक में सवार थे, समय करीब शाम को 7:30 बज रहे थे. तेज ठंड हो चुकी थी, बाइक पर मेरा बच्चा भी बैठा हुआ था. जैसे ही वह केशवाही रेंज के जंगल से गुजर रहे थे. रोड पर अचानक से एक बाघ आ खड़ा हुआ. उन्हें समझ ही नहीं आया कि अचानक उनकी बाइक के सामने कौन आ गया. जब देखा तो होश उड़ गए."
बाघ को देखते ही ठंड में छूटा पसीना
तीरथ शुक्ला तो बाइक पर बैठे बैठे ही थरथर कांपने लगे और पसीना पसीना हो गए. इसके कुछ समय बाद ही उन्होंने समझदारी से काम लेते हुए बाइक रोकी और लाइट को ऑन रखा. इसके बाद बाइक को धीरे-धीरे उलटे ही पीछे किया और कुछ दूर चलते रहे. इसके बाद बाइक रोकी और फोन कर गांव से चार पहिया वाहन मंगवाया. इसके बाद अपने बच्चे को लेकर गांव गए.
कार में से बनाया वीडियो
तीरथ शुक्ला बताते हैं कि "उन्होंने कार आने के बाद टाइगर का एक छोटा सा वीडियो भी बनाया और ये वीडियो साउथ डीएफओ को भी भेजा. उन्होंने वन विभाग के अमले को भी इसकी जानकारी दी है. वीडियो देखने के बाद वन विभाग का अमला आया और फिर जंगल में गश्त शुरू की गई है." वन विभाग ने मुनादी कराकर लोगों को आगाह किया है कि जंगल की ओर कोई न जाए. यह पूरी घटना केशवाही रेंज के कोफरा बीट सर्कल झींक बिजुरी रोड की बताई जा रही है. अब यहां आसपास के गांव में दहशत का माहौल है और लोग दिन में भी जंगल के इस रास्ते से गुजरने में डर रहे हैं.