रीवा: मध्य प्रदेश के रीवा में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. जहां एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका पर शादी का वादा करके 80 लाख रुपए ठगने का आरोप लगाया है. युवक ने एसपी कार्यालय पहुंचकर अपनी फरियाद सुनाई. युवक का आरोप है कि 3 साल से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस दौरान उसकी प्रेमिका ने कैश और गिफ्ट के रूप में 80 लाख रुपए ठग लिए. प्रेमी युवक ने बताया कि दोनों ने महाकाल मंदिर में एक दूसरे से शादी करने की कसमें भी खाई थी, लेकिन अब उसकी प्रेमिका किसी और के साथ शादी करने जा रही है. युवक ने पुलिस अधीक्षक को 922 पेज का सबूत सौंपकर प्रेमिका के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है.
महाकाल मंदिर में शादी की खाई थी कसमें
रीवा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे प्रेमी युवक विवेक शुक्ला ने बताया कि "अगस्त 2021 में डभौरा में रहने वाली एक युवती उसके संपर्क में आई. इसके बाद दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई और धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई. इस दौरान प्रेमी ने प्रेमिका के सामने शादी का प्रस्ताव रखा, तो उसकी प्रेमिका इसके लिए राजी हो गई. इसके बाद वे दोनों महाकालेश्वर मंदिर में भगवान शिव को साक्षी मानकर शादी करने की कसमें खाई."
शादी का वादा कर 80 लाख रुपए ठगी का आरोप
प्रेमी युवक ने बताया, "शादी की कसमें खाने के बाद लड़की 3 सालों तक उससे पैसों की लगातार डिमांड करती रही. इस दौरान प्रेमिका ने अपने अकाउंट में करीब 20 से 22 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए. कुछ पैसे कैश भी लिए. इसके अलावा जेवरात, मोबाइल और डायमंड रिंग की भी खरीदारी करवाई. साथ ही लहंगा, पार्लर के साथ हर छोटे-बड़े खर्चों के लिए उसने पैसे लिए." प्रेमी युवक ने सबूत के तौर पर 165 बार ट्रांजेक्शन की डिटेल सहित 922 पन्नों का सबूत पुलिस को सौंपा है.
प्रेमी ने पुलिस को सौंपा 922 पेज का सबूत
प्रेमी ने बताया कि "अक्टूबर 2023 में उसने अपनी प्रेमिका से कहा था कि अगर वह उसके साथ शादी करने से मुकरती है, तो वह उसके द्वारा दी गई लाखों की रकम और जेवरात व अन्य सभी चीजें वापस कर देगी. प्रेमिका अब इतनी बड़ी रकम ऐंठ कर उसे धोखा देकर किसी और के साथ शादी करने जा रही है." युवक ने बताया कि कुछ दिनों पहले ही उसकी सगाई हुई थी. उसने सगाई वाले दिन उसको वीडियो कॉल किया था और बोल रही थी परेशान मत होना.
'मेरे साथ सोची-समझी रणनीति के साथ की गई ठगी'
प्रेमी युवक ने यह भी आरोप लगाया है कि "खुद के साथ हुए फ्रॉड के बारे जब उसे भनक लगी तो उसने अपनी प्रेमिका के परिजनों से बात की. उसके घर वालों ने पैसे लेने की बात स्वीकार की, लेकिन वे उसको धमकी देने लगे." युवक ने बताया कि मामले की शिकायत वह पहले भी शहर के अहमिया थाने में की थी, लेकिन वहां कोई कार्रवाई नहीं हुई. प्रेमी का कहना है कि युवती की शादी 7 साल पहले ही किसी और के साथ तय हो गई थी. मगर उसने एक सोची समझी रणनीति के तहत उसके साथ प्यार का ढोंग रचाकर उसके साथ इतना बड़ा फ्रॉड किया.
- प्रेमिका के घर मिली प्रेमी की लाश, 2 दिन बाद होनी थी दोनों की सगाई, फिर ऐसा क्या हुआ?
- प्रेमिका से दोस्ती के शक पीट-पीट कर ले ली दोस्त की जान, परिजनों ने की सीआईडी जांच की मांग
'पुलिस के संज्ञान में इस तरह का पहला मामला'
मामले पर रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह का कहना है कि "युवक की शिकायत मिली है. उसने अपनी प्रेमिका पर फ्रॉड करने का आरोप लगाया है. युवक से मामले की पूरी डिटेल ले ली गई है. मामले की जांच करते हुए इस पर कानूनी राय ली जाएगी, क्योंकि अभी तक मेरे संज्ञान में इस तरह का पहला मामला सामने आया है. दूसरे पक्ष से पूछताछ के बाद जो मामला सामने आएगा उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी."