मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अजब पुलिस का गजब कारनामा, लाखों की चोरी की हजारों में की FIR, शिकायत के वक्त बाइक भी चोरी - SHAHDOL THEFT WORTH LAKHS - SHAHDOL THEFT WORTH LAKHS

शहडोल में सर्राफा व्यवसायी के यहां चोरों ने लाखों के गहनों पर हाथ साफ कर दिया. पीड़ित थाने में रिपोर्ट लिखवाने गये तो पुलिस ने सिर्फ 26 हजार की चोरी का मामला दर्ज किया. पीड़ित एसपी के यहां फरियाद लेकर गये तो इधर घर पर खड़ी मोटरसाइकिल भी चोरों ने गायब कर दी.

THEFT OF ABOVE 18 LAKH IN SHAHDOL
शहडोल में सर्राफा व्यवसायी के घर साढ़े अठ्ठारह लाख की चोरी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 21, 2024, 10:02 PM IST

शहडोल।जिले का ब्यौहारी थाना क्षेत्र इन दिनों चोरों का अड्डा बना हुआ है. पिछले कुछ दिनों में यहां चोरी की छोटी-बड़ी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. अब एक अजब-गजब चोरी का मामला सामने आया है. 13 मई को सर्राफा व्यापारी के घर से लाखों की नगदी और गहने चोरी हो गये थे. फरियादी चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने गये तो पुलिस ने सिर्फ 26 हजार की चोरी का मामला दर्ज किया. पीड़ित अपनी फरियाद लेकर एसपी के पास गये थे. इधर घर खाली देख बेखौफ चोर ने घर पर खड़ी पल्सर भी उड़ा ले गए.

चोरी साढ़े 18 लाख की रिपोर्ट 26 हजार की

ब्यौहारी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 महात्मा गांधी नगर में सर्राफा व्यवसायी विवेक सोनी के खाली घर में 13 मई को अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया. पीड़ित परिवार ने बताया कि चोरों ने घर में रखे साढ़े पांच लाख नगद और लाखों के जेवर पर हाथ साफ कर दिया. फरियादी ने नगदी समेत 18.50 लाख की चोरी की बताई. ब्यौहारी थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने गये पीड़ितों को तब और झटका लगा जब पुलिस ने सिर्फ 26 हजार की चोरी की रिपोर्ट दर्ज की. बैग में रखे हुए जेवरात का बिल दिखाने के बावजूद पुलिस ने उनकी बात का यकीन नहीं किया और लाखों की चोरी को हजारों में बदलकर उन्हें वापस भेज दिया.

बाहर खड़ी मोटरसाइकिल भी चोरी

ब्यौहारी थाने की पुलिस के इस बर्ताव से परेशान होकर विवेक सोनी अपने बेटे के साथ सोमवार को एसपी के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंचे. उन्होंने एसपी से घटना में सही रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की. शिकायत के बाद जब पीड़ित घर लौट रहे थें तभी रास्ते में ही दूसरे बेटे का फोन आया कि घर के बाहर खड़ी पल्सर भी चोरों ने चोरी कर ली.

ये भी पढ़ें:

तालिबानी सजा: रीवा में चोरी के शक में 2 युवकों की बेरहमी से पिटाई, वीडियो देख कांप जाएगी रूह

इंस्टाग्राम रील के शौक ने बनाया चोर, अब चढ़े पुलिस के हत्थे, 20 लाख का सामान भी बरामद

पड़ोस के घर में भी चोरी

बेखौफ चोर यहीं नहीं माने, जिस घर में इतनी बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया था. उसके अगले ही दिन उसके पड़ोस में रहने वाले एडवोकेट राजेन्द्र वैश्य के घर का ताला तोड़कर घर में रखे हुए सामान पर हाथ साफ कर दिया. सूने घर से चोर मोबाइल समेत हजारों का सामान चोरी कर ले गए. जिस समय चोरों ने घटना को अंजाम दिया. उस समय परिवार के लोग अपने गांव गये हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details