शहडोल।जिले का ब्यौहारी थाना क्षेत्र इन दिनों चोरों का अड्डा बना हुआ है. पिछले कुछ दिनों में यहां चोरी की छोटी-बड़ी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. अब एक अजब-गजब चोरी का मामला सामने आया है. 13 मई को सर्राफा व्यापारी के घर से लाखों की नगदी और गहने चोरी हो गये थे. फरियादी चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने गये तो पुलिस ने सिर्फ 26 हजार की चोरी का मामला दर्ज किया. पीड़ित अपनी फरियाद लेकर एसपी के पास गये थे. इधर घर खाली देख बेखौफ चोर ने घर पर खड़ी पल्सर भी उड़ा ले गए.
चोरी साढ़े 18 लाख की रिपोर्ट 26 हजार की
ब्यौहारी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 महात्मा गांधी नगर में सर्राफा व्यवसायी विवेक सोनी के खाली घर में 13 मई को अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया. पीड़ित परिवार ने बताया कि चोरों ने घर में रखे साढ़े पांच लाख नगद और लाखों के जेवर पर हाथ साफ कर दिया. फरियादी ने नगदी समेत 18.50 लाख की चोरी की बताई. ब्यौहारी थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने गये पीड़ितों को तब और झटका लगा जब पुलिस ने सिर्फ 26 हजार की चोरी की रिपोर्ट दर्ज की. बैग में रखे हुए जेवरात का बिल दिखाने के बावजूद पुलिस ने उनकी बात का यकीन नहीं किया और लाखों की चोरी को हजारों में बदलकर उन्हें वापस भेज दिया.
बाहर खड़ी मोटरसाइकिल भी चोरी
ब्यौहारी थाने की पुलिस के इस बर्ताव से परेशान होकर विवेक सोनी अपने बेटे के साथ सोमवार को एसपी के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंचे. उन्होंने एसपी से घटना में सही रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की. शिकायत के बाद जब पीड़ित घर लौट रहे थें तभी रास्ते में ही दूसरे बेटे का फोन आया कि घर के बाहर खड़ी पल्सर भी चोरों ने चोरी कर ली.