मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सोन नदी में डूबने लगा साथी तो जिगरी दोस्त ने लगा दी जान, दिनभर हुई सर्चिंग - SHAHDOL SON RIVER ACCIDENT

शहडोल जिले में सोन नदी में नहाने गए एक लड़के की डूबने से मौत हो गई. रेस्क्यू टीम ने शव बरामद कर लिया है.

shahdol son river accident
सोन नदी में डूबने से किशोर की मौत (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 20, 2025, 7:46 PM IST

शहडोल :शहडोल जिले के अमलाई थाना क्षेत्र में एक किशोर की सोन नदी में डूबने से मौत हो गई. मृतक का नाम सुशील उर्फ दीपक विश्वकर्मा है, जिसकी उम्र 14 साल थी. वह छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ जिले के रामगढ़ का रहने वाला था. वह कुछ दिन पहले ही अमलाई में अपनी रिश्तेदारी में आया था. रविवार को सुशील अपने दोस्त के साथ सोन नदी में नहाने के लिए गए. दोनों किशोर नदी में नहाते-नहाते अचानक गहरे पानी में चले गए.

ग्रामीणों ने दिनभर की सर्चिंग, मिली निराशा

पानी में गहराई में जाने पर किशोर डूबने लगा तो उसके दोस्त ने बचाने की कोशिश की लेकिन वह पानी में बह गया. देखते ही देखते सुशील पानी में डूब गया. जब सुशील डूबने लगा तो मौके पर मौजूद लड़कों ने शोर मचाया लेकिन उस समय मौके पर कोई बचाने लायक नहीं था. कुछ लड़कों ने दौड़कर अपने घर पहुंचकर परिजनों की हादसे की जानकारी दी. तुरंत परिजन मौके पर पहुंचे. इसके बाद तुरंत पुलिस को भी खबर दी गई. ग्रामीणों ने पुलिस के साथ मिलकर काफी तलाश की लेकिन लड़के का कोई सुराग नहीं लगा.

अगले दिन सोन नदी ने उगला किशोर का शव

इसके बाद सोमवार को फिर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान लड़के का शव बरामद हो गया. इस मामले में अमलाई थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्माका कहना है "एक लड़का दोस्त के साथ सोन नदी में स्नान के लिए गया था. दोनों नदी में उतरकर नहा रहे थे, तभी एक लड़का डूब गया. रविवार को सर्चिंग की गई लेकिन लड़के का कोई सुराग नहीं लगा. सोमवार को रेस्क्यू के दौरान लड़के का शव बरामद किया गया."

ABOUT THE AUTHOR

...view details