मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मालदीव, लक्ष्यद्वीप मांगे पानी, स्टार क्लास वाला सरसी आईलैंड है टूरिस्ट्स का ट्रेंडिंग डेस्टिनेशन, फोटो - Sarsi Island Luxury Facilities - SARSI ISLAND LUXURY FACILITIES

मध्य प्रदेश में प्राकृतिक सुंदरता से भरे पर्यटन स्थलों की कमी नहीं है. हम आपको प्रदेश के एक ऐसे स्थल के बारे में बताएंगे, जहां घूमने पर आपको मालदीव और लक्ष्यद्वीप जैसा फील होगा. प्रकृति और सुविधाओं से लैस इस स्थान का नाम सरसी आईलैंड है, जो शहडोल जिले में मौजूद है. जानिए इसकी खूबी क्या है.

SARSI ISLAND LUXURY FACILITIES
ये प्लेस आपको देगा मालदीव और लक्ष्यद्वीप का फील (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 9, 2024, 10:10 PM IST

Updated : Sep 10, 2024, 12:18 PM IST

SARSI ISLAND LUXURY FACILITIES: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में बने बाणसागर डैम के बारे में हर कोई जानता है. इसी बाणसागर डैम का जो डूब क्षेत्र है, सरसी आईलैंड अब इसकी रंगत ही बदल गई है. इस डूब क्षेत्र के बारे में कभी किसी ने सोचा भी नहीं था कि इस इस तरह से भी इसे सजाया जा सकता है. जो पर्यटकों को रोमांचित कर देगा. यहां की सुविधा, खूबसूरती देखकर आपका बार-बार आने का मन करेगा. इस आईलैंड के बारे में तो यह भी कहा जा रहा है कि यह लक्ष्यद्वीप और मालद्वीप की तरह एमपी का सबसे बड़ा और फेमस आइलैंड बनेगा.

सरसी आईलैंड दौरे पर डिप्टी सीएम (ETV Bharat)

कहां है सरसी आईलैंड ?

सरसी आइलैंड आपको अभी जरूर एक नया नाम लग सकता है, लेकिन आने वाले वक्त में यही आईलैंड पर्यटन के क्षेत्र में देश भर में अपनी खूबसूरती से सुर्खियां बटोर सकता है. सरसी आइलैंड शहडोल जिले के बाणसागर डैम के डूब क्षेत्र में बनाया गया है. जिसे पर्यटकों के लिए सुविधायुक्त और आकर्षण का केंद्र बनाने के लिए कई सारी सुविधाएं जुटाई गई हैं. साथ ही इस आईलैंड को खूबसूरत बनाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. अभी हाल ही में मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल सरसी आईलैंड में दो दिवसीय दौरे पर रहे.

सरसी आईलैंड में होटल की सुविधा (ETV Bharat)

जहां उन्होंने न केवल सरसी आईलैंड का निरीक्षण किया. वहां की खूबसूरती का आनंद भी लिया. साथ ही वहां और किस तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जा सकती हैं, इसके बारे में भी दिशा निर्देश दिए. वहां हो रहे कार्यों की समीक्षा भी की. मुख्यमंत्री के इस दो दिवसीय दौरे के बाद से ही सरसी आइलैंड एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है.

जिम, 5 स्टार होटल जैसी सुविधा

मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल का कहना है कि 'सरसी आईलैंड को पर्यटकों के लिए बहुत ही आकर्षक बनाया गया है. यहां कई बड़ी सुविधा भी दी गई है. यहां जिम, फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं भी हैं. आने-जाने के लिए स्पीड मोटर बोट और वेटिंग डेस्टिनेशन के लिए आकर्षक स्थल जैसे अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं. यही सारी सुविधाएं इस आईलैंड को बहुत ही आकर्षक बनाती हैं.'

डेस्टिनेशन वेडिंग सुविधा की तैयारी (ETV Bharat)

मालदीव, लक्ष्यद्वीप जैसा अहसास

मालद्वीप और लक्षद्वीप की खूबसूरती के बारे में हर कोई जानता है. हर पर्यटक ऐसी जगह पर घूमना पसंद भी करता है. सरसी आइलैंड घूमने के बाद मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा की 'मध्य प्रदेश के लिए बाणसागर डूब क्षेत्र के सरसी आईलैंड को पर्यटकों के लिए आकर्षण का एक बड़ा केंद्र बनाया गया है. उन्होंने कहा कि बाणसागर में स्थित सरसी आईलैंड में आने से मालद्वीप, लक्षद्वीप आइलैंड और खंडवा के हनुमंतिया जैसा पर्यटन स्थल जैसा महसूस होता है.'

प्राकृतिक सुंदरता ले सकते हैं मजा (ETV Bharat)

परिवार के साथ आयें और आनंद लें

सरसी आईलैंड को लेकर मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री कहते हैं कि 'सरसी आइलैंड बहुत ही खूबसूरत है. पर्यटक यहां परिवार लेकर आएं और रुकें. इसके लिए सभी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. इसके अलावा रीवा से सरसी आईलैंड के आवागमन को और बेहतर बनाने के निर्देश भी दिए. जिससे रीवा, मैहर व अन्य क्षेत्रों से आने वाले पर्यटकों के लिए भी आवागमन सुगम हो सके. उन्होंने कहा कि विंध्य क्षेत्र के अमरकंटक, बांधवगढ़, मैहर, मुकुंदपुर टाइगर सफारी जैसे अन्य पर्यटक स्थलों में आने वाले पर्यटक भी सरसी आईलैंड में आएं और सरसी आईलैंड की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद उठाएं.'

डिप्टी सीएम ने की वोटिंग (ETV Bharat)

सरसी आईलैंड में क्या-क्या है ?

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में बाणसागर डैम के डूब क्षेत्र में स्थित सरसी आईलैंड को एक बड़े पर्यटन स्थल के तौर पर डेवलप किया गया है. इसे लेकर मुख्य अभियंता पर्यटन विकास निगम दिलीप श्रीवास्तवका कहना है कि 'सरसी आइलैंड लगभग 15 एकड़ के क्षेत्रफल में बनाया गया है. यहां पर पर्यटकों को पहुंचने के लिए मारकंडेय व इटमा में घाट भी बनाए गए हैं. घाट में वोट पार्किंग एवं टॉयलेट सहित अन्य प्रकार की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है. उन्होंने बताया कि सरसी आईलैंड में पहुंच मार्ग के लिए ग्राम सरसी में भी घाट बनाने के लिए प्रस्तावित है.

वोटिंग की भी सुविधा (ETV Bharat)

सरसी आईलैंड में मैरिज डेस्टिनेशन की सुविधा भी तैयार कराई जा रही है. सरसी रिसोर्ट में पर्यटकों के लिए 10 अतिथि कक्ष, रेस्टोरेंट, जिम, कॉन्फ्रेंस हॉल, लाइब्रेरी के साथ-साथ अन्य बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं.'

यहां पढ़ें...

मॉनसून का लेना है आनंद तो मध्य प्रदेश के ये स्पॉट्स स्वर्ग से भी ज्यादा हैं सुंदर, पहुंचते ही मिलेगा सुकून

पर्यटकों को रोमांचित कर देगा मध्य प्रदेश का ये 'नियाग्रा फॉल', बृहस्पति कुंड पर बनेगा राज्य का पहला ग्लास ब्रिज

गौरतलब है की विंध्य क्षेत्र पर्यटन को लेकर पूरे मध्य प्रदेश में अक्सर की सुर्खियां बटोरता है. यहां पर्यटन के कई रोमांचित कर देने वाले स्थल हैं. फिर चाहे बांधवगढ़ हो, अमरकंटक हो, मैहर मुकुंदपुर टाइगर सफारी जैसे पर्यटक स्थल हों और अब सरसी आईलैंड इस मामले में एमपी में पर्यटन को लेकर सुर्खियां बटोर रहा है, क्योंकि यहां का मनोरम दृश्य अद्भुत है.

Last Updated : Sep 10, 2024, 12:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details