मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विंटर सीजन में करें इस दाल की खेती, बम्पर पैदावार, कर देगी मालामाल - RED LENTIL CULTIVATION

मसूर की दाल की खेती किसानों के लिए बहुत फायदे का सौदा माना जा रहा है. इसकी खेती से किसानों को अच्छा लाभ होता है.

RED LENTIL CULTIVATION
मसूर की खेती कब और कैसे करें (ETV Bharat Graphics)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 15, 2024, 8:43 PM IST

Updated : Nov 15, 2024, 10:50 PM IST

शहडोल: नवंबर महीना चल रहा है और हल्की-हल्की ठंड की शुरुआत भी हो चुकी है, खरीफ सीजन की फसल भी अपने आखिरी चरण पर है. रवि सीजन की तैयारी किसान करना शुरू कर चुके हैं, ऐसे में अगर आपके पास ज्यादा पानी की व्यवस्था नहीं है और आप विंटर सीजन में खेती करना चाहते हैं, तो मसूर की खेती कर सकते हैं. मसूर की खेती आपको मालामाल भी बना सकती है, क्योंकि कम पानी में बंपर पैदावार देती है और हर समय डिमांड में रहने वाली फसल है.

मसूर की खेती कब और कैसे करें ?

कृषि वैज्ञानिक डॉ. बी के प्रजापति बताते हैं कि "मसूर की फसल विंटर सीजन की फसल है रवि सीजन में की जाने वाली खेती है, मसूर की बुवाई अक्टूबर नवंबर तक कर देनी चाहिए, इसमें कम पानी की आवश्यकता होती है और साथ ही यह भूमि में नाइट्रोजन को स्थिर रखती है, भूमि को उपजाऊ बनाने में मदद भी करती है."

मसूर की दाल की खेती (ETV Bharat)

मसूर की ये किस्में शानदार, बीजदर कितना ?

कृषि वैज्ञानिक डॉ. बी के प्रजापति बताते हैं कि "मसूर की खेती अगर आप करना चाहते हैं, तो शहडोल जिले के लिए जिन बीजों की अनुशंसा की जाती है, उनमें कोटा मसूर-1, कोटा मसूर-2, RVL 11-6, IPL 406, IPL 316 और RVL-31 है. बीज दर की बात करें तो जो छोटे दाने के लिए हैं 40 से 45 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर बीज दर होता है और बड़े दाने 45 से 60 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर होता है." कृषि वैज्ञानिक डॉ. बी के प्रजापति बताते हैं कि बीज की बुवाई से पहले उसे उपचारित जरूर कर लें.

पोषक तत्वों की ऐसे करें पूर्ति

कृषि वैज्ञानिक डॉ. बी. के प्रजापति बताते हैं कि "मसूर की खेती करते समय पोषक तत्वों की पूर्ति के लिए पहले मिट्टी की जांच कराएं और जो स्वास्थ्य कार्ड बनता है, उसके हिसाब से पोषक तत्व का उपयोग करना चाहिए. मुख्य रूप से प्रति हेक्टेयर 10 टन गोबर खाद लगेगा, 20 किलोग्राम नाइट्रोजन, 50 से 60 किलोग्राम फास्फोरस और 30 से 40 किलोग्राम पोटाश की आवश्यकता पड़ेगी".

किस तरह की मिट्टी, कितना पानी ?

मसूर की खेती के लिए किस तरह की मिट्टी की आवश्यकता होती है इसे लेकर कृषि वैज्ञानिक डॉ. बीके प्रजापति बताते हैं कि "ये हर तरह की मिट्टी में हो जाती है वैसे दोमट मिट्टी इसके लिए सबसे बेस्ट मानी जाती है. हालांकि, मिट्टी का उपजाऊ होना ही पर्याप्त होता है. कोशिश करें की जहां जल भराव की स्थिति न हो वहां इसकी खेती करें और अक्टूबर से नवंबर तक इसकी बुवाई पूरी कर लेनी चाहिए."

डॉ. बीके प्रजापति ने कहा कि "खरपतवार नियंत्रण के भी प्रयास करने चाहिए जिससे खरपतवार उसमें न हो और बुवाई के बाद कई लोग पलावा के साथ बुवाई करते हैं और अगर आप पलावा के साथ बुवाई नहीं कर रहे हैं तो बुवाई के बाद पानी की सिंचाई करें और फिर उसके बाद 40 से 50 दिन की अवस्था में निश्चित रूप से इसमें सिंचाई करें. वैसे कोशिश करें कि जब दाने भरने की अवस्था हो और ब्रांचेस बहुत ज्यादा निकलते हैं उस अवस्था में जरूर सिंचाई करें."

मध्य प्रदेश में दुनिया के हाई प्रोटीन वाले चावल की खेती, किसान होंगे मालामाल

अमेरिकी कीट भारत में मचा रहा तबाही, शिकार की खोज में एक दिन में 100 किलोमीटर तक कर लेता है सफर

कितना उत्पादन

उत्पादन की बात करें तो अगर वैज्ञानिक पद्धति से खेती करते हैं और सही समय में सब कुछ करते हैं, सही समय पर पानी देते हैं, सही समय पर खाद देते हैं, सही समय पर बीज डालते हैं, तो 13 से लेकर 18 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक मसूर का उत्पादन कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए लगातार निगरानी करनी होगी और अच्छे तरीके से खेती करनी होगी.

मसूर दाल की हमेशा डिमांड

मसूर एक ऐसी फसल है जिसकी हर समय डिमांड रहती है. पिछले कुछ सालों से देखने को मिल रहा है की दाल की कीमत लगातार बढ़ रही है. व्यापारी अभिषेक गुप्ता बताते हैं कि "मसूर दाल अभी 120 रुपए प्रति किलो तक बिक रहा है, ऐसे में इसे समझा जा सकता है कि किसानों के लिए मसूर की खेती बहुत फायदेमंद हो सकती है. मसूर दाल के कई तरह के उपयोग हैं."

कृषि वैज्ञानिक डॉ. बी के प्रजापति बताते हैं इसका कई तरह के खाद्य पदार्थों में उपयोग किया जाता है, साथ इसकी दाल बनाई जाती है इसके दाल को भी लोग बहुत पसंद करते हैं, इसके अलावा नमकीन में इसका उपयोग होता है.

Last Updated : Nov 15, 2024, 10:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details