शहडोल। शहडोल जिले में एक नाबालिग लड़का पहले 21 लाल की युवती के साथ प्यार का ढोंग करता है. उसके साथ संबंध बनाता है. जब लड़की प्रेग्नेंट हो जाती है तो फिर उसे छोड़कर भाग जाता है. इसके बाद मामला पुलिस थाने पहुंचा. प्यार में धोखा खाई युवती ने पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.
फोन पर युवती को प्रपोज किया, शादी करने का झांसा
मामला शहडोल जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है. जहां एक 21 साल की युवती ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि साल 2023 में वह अपने रिश्तेदार के घर शादी में गई थी. इस दौरान गांव के ही रहने वाले नाबालिग लड़के से उसकी मुलाकात हुई. इसके कुछ दिन बाद उस नाबालिग लड़के उसे फोन कर पहले प्रपोज किया. इसके साथ ही शादी करने का झांसा दिया. उसे विश्वास होने पर दोनों के बीच प्रेमप्रसंग बढ़ गया. पिछले वर्ष 2023 में जून महीने के पहले सप्ताह में नाबालिग प्रेमी युवती के के घर पहुंचा. जहां दोनों की बातचीत हुई.