मैहर: मध्य प्रदेश के मैहर जिले में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. जिले की सबसे बड़ी सीमेंट फैक्ट्री में डीजल टैंक अचानक ब्लास्ट हो गया. इस भीषण हादसे में मौके पर मौजूद 3 कर्मचारी घायल हो गए. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. घायलों को इलाज के लिए मैहर के निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां से सभी को सतना रेफर किया गया है.
मीडिया की फैक्ट्री में जाने पर रोक
मामला सीमेंट प्लांट के अंदर का है. आरोप है कि फैक्ट्री प्रबंधन मामले को दबाने में जुटा हुआ है. वहीं, दूसरी ओर फैक्ट्री प्रबंधन ने मीडिया कर्मियों की फैक्ट्री के अंदर जाने पर रोक लगा दी है. मामले की जानकारी मिलते ही जिला एवं पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं. पूरे मामले में पुलिस द्वारा तफ्तीश की जा रही है.
वेल्डिंग से निकली चिंगारी टैंक पर गिरी
दरअसल, यह हादसा उस वक्त हुआ जब फैक्ट्री के अंदर खड़े खाली डीजल के टैंकर में एक कर्मचारी द्वारा उसमें वेल्डिंग का कार्य किया जा रहा था. इस दौरान अचानक वेल्डिंग की चिंगारी डीजल टैंकर के टैंक में पड़ गई. फिर क्या था देखते ही देखते पल भर में डीजल टैंकर ब्लास्ट हो गया. गनीमत रही की डीजल का टैंकर खाली था, वरना एक ऐसा हादसा होता जिसकी कल्पना कर पाना बमुश्किल होता.
- जबलपुर में 2 ट्रकों के बीच भीषण टक्कर के बाद जोरदार धमाका, भयानक आग से सबकुछ खाक
- मऊगंज के हॉस्टल में गैस सिलेंडर ब्लास्ट, एक छात्र का उड़ा पैर, रसोईया सहित कई छात्र घायल
तीन मजदूर घायल, इलाज जारी
इस मामले में एसपी सुधीर अग्रवाल ने बताया कि, ''गुरुवार दोपहर को मैहर में कुछ लोगों के घायल होने की सूचना मिली थी. कुछ लोग वेल्डिंग का काम कर रहे थे, पास में डीजल टैंक था. डीजल टैंक में गैस के कारण ब्लास्ट होने से तीन लोग घायल हो गए. एक की स्थिति गंभीर है, दो लोग सामान्य हैं. कंपनी द्वारा घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया था. हमारी टीम मौके पर पहुंची है और उन लोगों से बातचीत करेंगे, तब स्थिति स्पष्ट होगी.''