शहडोल। लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है और मध्य प्रदेश में भी कई लोकसभा सीटों पर भी पहले चरण में मतदान होना है. जिसे लेकर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी लगातार अपने चुनावी सभा में किसानों को लेकर कुछ ना कुछ ऐलान कर रहे हैं. अभी हाल ही में गेंहू, धान और दूध के बोनस को लेकर सीएम ने बड़ा ऐलान किया है और अब मुख्यमंत्री ने कम चमक वाली गेहूं की खरीदी को लेकर भी ऐलान कर दिया है.
बिना चमक वाले गेहूं को लेकर बड़ा ऐलान
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने किसानों को लेकर एक बार फिर से बड़ी बात कही है. सीएम ने कहा है कि "बिना चमक वाला गेहूं भी हमारी सरकार खरीदेगी. असमय वर्षा को लेकर हमने निर्देश जारी किए हैं कि फसल का नुकसान किसी भी कीमत पर नहीं होना चाहिए. किसानों का जो भी गेहूं भीगा है उसकी थोड़ी सी चमक भी अगर निकल जाएगी तब भी हम उसे खरीदेंगे". मुख्यमंत्री ने सर्वे कराकर मुआवजा देने की बात भी कही है. उन्होंने कहा है कि "खेत के अंदर भी अगर कोई हानि होती है तो उसका सर्वे कराया जाएगा और मुआवजा देंगे. पशु हानि या किसी अन्य प्रकार का नुकसान होगा तो उसकी भी चिंता हम कर रहे हैं. किसी भी कष्ट में सरकार सदैव किसानों के साथ खड़ी दिखाई देगी".
ये भी पढ़ें: |