शहडोल: पिछले कुछ दिनों से शहडोल जिले में जंगली जानवरों का मूवमेंट देखने को मिल रहा है. कहीं बाघ तो कहीं तेंदुआ लोगों को नजर आ रहे हैं. पिछले दो-तीन दिन से शहडोल जिला मुख्यालय से लगे पंचगांव में भी बाघ का मूवमेंट देखा गया था. जिसके बाद से ही वन विभाग की टीम लगातार उनकी सर्चिंग में लगी हुई है, लेकिन रविवार को अंतरा के जंगल में एक बड़ी घटना हो गई. जिसमें एक व्यक्ति का क्षत-विक्षत अवस्था में शव मिला है. आशंका जताई जा रही है कि बाघ ने ही शिकार किया होगा.
जंगल में मिला शव
शहडोल जिला मुख्यालय से लगे शहडोल रेंज के अंतरा बीट अंतर्गत बिरहुलिया गांव के जंगल में एक व्यक्ति का शव मिला है, जो बहुत क्षत विक्षत अवस्था में है. उसके शरीर के कुछ अंग ही मिले हैं, जिसे देखकर यह लग रहा है कि किसी जंगली जानवर ने शिकार किया है. इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोग डरे हुए हैं.