मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हनुमान जयंती के दिन करें ये पांच उपाय, आप पर हमेशा मेहरबान रहेंगे बजरंगबली - hanuman jayanti 2024 - HANUMAN JAYANTI 2024

23 अप्रैल को धूमधाम से हनुमानजी का जन्मदिन मनाया जाएगा. अगर आप भी हनुमानजी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो यह पांच काम करें. जिससे बजरंग बली की आप पर कृपा बरसेगी, बिगड़े हुए काम बन जाएंगे.

hanuman jayanti 2024 date
हनुमान जयंती के दिन करें पांच उपाय

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 22, 2024, 9:10 PM IST

Updated : Apr 22, 2024, 9:45 PM IST

शहडोल। 23 अप्रैल को देश भर में हनुमान जयंती मनाई जाएगी. हनुमान जयंती को लेकर हनुमान मंदिरों में साफ सफाई का दौर जारी है. मंदिरों को भव्य तरीके से सजाया जा रहा है, लोग भंडारे की तैयारी कर रहे हैं. ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं कि, अगर हनुमान जयंती पर जातक ये पांच उपाय कर लेता है तो उनके जीवन में चमत्कारी बदलाव आएंगे, उनके कार्यों में उन्हें सिद्धि मिलेगी.

हनुमान जयंती में कर लें ये पांच उपाय

ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं कि हनुमान जयंती के दिन अगर जातक पांच उपाय करता है तो उसे लाभ ही लाभ होगा.

पहल उपाय-हनुमान जयंती के दिन पहला उपाय करें कि सभी लोग सुबह-सुबह स्नान करें, एक लोटा शुद्ध जल लें और हनुमान जी का नाम लेते हुए हनुमान जी के ऊपर अर्पित करें. इस बात का विशेष ध्यान रखें, हनुमान जयंती के दिन भगवान को सिर्फ लाल पुष्प ही अर्पित करें. पीला, हरा, नीला, सफेद ना चढ़ाएं तो हनुमान जी की कृपा आप पर बरसेगी.

दूसरा उपाय- दूसरा उपाय ये है कि पास में जहां भी हनुमान जी का मंदिर हो, वहां सिंदूर, घी, चमेली का तेल लेकर हनुमानजी पर चढ़ाएं, जिसको चोला बोलते हैं तो हनुमान जी बहुत प्रसन्न होते हैं.

तीसरा उपाय-तीसरा उपाय जिनके घर में पराक्रम भाव कम है, लोग नर्वस रहते हैं, रोग से ग्रसित रहते हैं, ऐसे व्यक्ति लाल कपड़े का लंगोट सिलाकर, हनुमान जी के पास लाल कपड़े में नारियल, पीला चावल और लंगोट रखकर हनुमान जी को अर्पित करें. प्रणाम करें तो रोग में शांति मिलेगी, पराक्रम बढ़ेगा.

चौथा उपाय-ज्योतिष आचार्य बताते हैं कि चौथा उपाय करने के लिए 108 तुलसी का पत्ता तोड़कर माला बनाकर हनुमान जी के ऊपर चढ़ाऐं, तो बच्चों में बुद्धि का विकास होगा. जो कार्य रुके हुए हैं पूर्ण होंगे, उसमें गति आएगी. बच्चों की जैसे नौकरी है, पढ़ाई है या कोई बड़ा कोर्स कर रहे हैं उसमें सफलता मिलेगी. भाग्य उदय होगा, नौकरी के योग बनेंगे.

Also Read:

इस मंदिर में क्यों सिर के बल उल्टे खड़े हैं हनुमानजी, जानिये इस चमत्कारिक मंदिर की इंटरेस्टिंग स्टोरी - Indore Ulte Hanuman Mandir

350 किलो पीतल और स्टील, गियर-बेयरिंग से बने लाखों के मस्कुलर स्क्रैप हनुमान, इंदौरी स्टार्टअप की धूम - Indore Metal Scrap Hanuman

125 साल पुराने मंदिर में राम नवमी के दिन लगती है भक्तों की भीड़, अनोखी हैं इस मंदिर की प्रतिमा - Pattabhiram Temple Of Harda

पांचवां उपाय- जिन लड़कियों का विवाह रुका हुआ है या किसी कारणवश विवाह नहीं हो पा रहा है, देरी हो रही है, ऐसी लड़कियां एक पत्तल लें, उसमें पीला फूल रखे लें, लाल फूल रख लें, सिंदूर रखें, घी रखें, दीपक जलाएं, हनुमान जी के पास अर्पित करें, तो उनके विवाह का रास्ता खुलेगा, रुके कार्य बनेंगे.

Last Updated : Apr 22, 2024, 9:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details