शहडोल। 23 अप्रैल को देश भर में हनुमान जयंती मनाई जाएगी. हनुमान जयंती को लेकर हनुमान मंदिरों में साफ सफाई का दौर जारी है. मंदिरों को भव्य तरीके से सजाया जा रहा है, लोग भंडारे की तैयारी कर रहे हैं. ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं कि, अगर हनुमान जयंती पर जातक ये पांच उपाय कर लेता है तो उनके जीवन में चमत्कारी बदलाव आएंगे, उनके कार्यों में उन्हें सिद्धि मिलेगी.
हनुमान जयंती में कर लें ये पांच उपाय
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं कि हनुमान जयंती के दिन अगर जातक पांच उपाय करता है तो उसे लाभ ही लाभ होगा.
पहल उपाय-हनुमान जयंती के दिन पहला उपाय करें कि सभी लोग सुबह-सुबह स्नान करें, एक लोटा शुद्ध जल लें और हनुमान जी का नाम लेते हुए हनुमान जी के ऊपर अर्पित करें. इस बात का विशेष ध्यान रखें, हनुमान जयंती के दिन भगवान को सिर्फ लाल पुष्प ही अर्पित करें. पीला, हरा, नीला, सफेद ना चढ़ाएं तो हनुमान जी की कृपा आप पर बरसेगी.
दूसरा उपाय- दूसरा उपाय ये है कि पास में जहां भी हनुमान जी का मंदिर हो, वहां सिंदूर, घी, चमेली का तेल लेकर हनुमानजी पर चढ़ाएं, जिसको चोला बोलते हैं तो हनुमान जी बहुत प्रसन्न होते हैं.
तीसरा उपाय-तीसरा उपाय जिनके घर में पराक्रम भाव कम है, लोग नर्वस रहते हैं, रोग से ग्रसित रहते हैं, ऐसे व्यक्ति लाल कपड़े का लंगोट सिलाकर, हनुमान जी के पास लाल कपड़े में नारियल, पीला चावल और लंगोट रखकर हनुमान जी को अर्पित करें. प्रणाम करें तो रोग में शांति मिलेगी, पराक्रम बढ़ेगा.