शहडोल. गुरुवार को रेलवे स्टेशन से कोयला लोड करके गुजर रही मालगाड़ी शहडोल रेलवे स्टेशन से लगे यार्ड पर पटरी से उतर गई. इस घटना में मालगाड़ी के चार लोडेड डिब्बे धमाके जैसी आवाज के साथ पटरी से उतरकर पलट गए. मालगाड़ी के डिब्बों के पटरी से उतरने पर हड़कंप मच गया और स्टेशन पर सायरन बजने लगा, जिससे यात्री भी घबरा गए. सूचना मिलते ही रेलवे के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और ट्रेन के डिब्बों को हटाने का कार्य तेजी के साथ शुरू किया गया.
कहां जा रही थी मालगाड़ी ?
बताया जा रहा है कि यह मालगाड़ी कोयले से लोड थी और छत्तीसगढ़ के सूरजपुर से कोयला लेकर राजस्थान जा रही थी, तभी मध्य प्रदेश के शहडोल रेलवे स्टेशन के यार्ड में ये घटना घट गई. रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि घटना अल सुबह की है. यार्ड लाइन नंबर-10 पर मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से डीरेल हुए हैं.