शहडोल: शहडोल जिला चारों ओर जंगलों से घिरा हुआ जिला है. जहां प्रकृति की अद्भुत छटा देखने को मिलती है. शहडोल जिले की सीमा बांधवगढ़ और संजय गांधी टाइगर रिजर्व से भी जुड़ी हुई है. जिससे यहां आए दिन जंगली जानवरों की अनोखी तस्वीरें भी सामने आते रहती हैं. अब एक भालू का वीडियो सामने आया है, जो आम के पेड़ में चढ़ा हुआ है. यह नजारा लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है.
जब आम के पेड़ पर चढ़ गया भालू
शहडोल जिले के उत्तर वन मंडल के अमझोर क्षेत्र में पिछले 15 घंटे से एक भालू आम के पेड़ पर चढ़ हुआ है. पेड़ पर मधुमक्खी का छत्ता भी है, जिसे लेकर लोग कह रहे हैं, कि भालू पेड़ पर शहद खाने के लिए चढ़ा था. लेकिन अब वो पेड़ से नीचे नहीं उतर पा रहा है. जब आसपास के गांव के लोगों को इस बात की सूचना लगी, तो वह भालू को देखने के लिए पहुंच गए. हालांकि जैसे ही इस बात की जानकारी वन विभाग को लगी तो आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और भालू की निगरानी करने लगे.
नीचे नहीं उतर पा रहा भालू
दरअसल लोगों की भीड़ देख भालू पेड़ से उतर नहीं रहा है. वन विभाग के कर्मचारियों ने भीड़ को तितर बितर किया. ताकि भालू आसानी से पेड़ से उतर सके. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर अमझोर रेंज के रेंजर तरुणेन्द्र सिंह का कहना है कि, "भालू की निगरानी के लिए टीम तैनात की गई है, शहद के फेर में भालू पेड़ पर चढ़ा है. ग्रामीणों को मौके पर आने से रोका जा रहा है, जब वहां कोई नहीं रहेगा तो हो सकता है भालू नीचे उतर जाए और जंगल की ओर चला जाए.''