शहडोल। गर्मी से बचने के लिए घर के बाहर सो रहे एक वृद्ध को कार ने कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. अनियंत्रित कार ने पहले एक पेड़ में टक्कर मारी फिर बगल में खाट पर सो रहे वृद्ध को कुचल दिया. आरोपी गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है. आज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश जारी है.
अनियंत्रित कार ने वृद्धको कुचल दिया
अप्रैल का महीना चल रहा है. इस समय भीषण गर्मी पड़ना शुरू हो गई है. ग्रामीण इलाके में गर्मी से बचने के लिए लोग घर के बाहर सो जाते हैं. बीती रात ब्यौहारी थाना क्षेत्र के गोदवाल के पास घर के बाहर सड़क किनारे सो रहे वृद्ध को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया. ग्रामीणों ने बताया कि अवधेश प्रताप पटेल जिनकी उम्र 62 साल थी, गर्मी से बचने के लिए घर के बाहर खाट लगाकर सो रहे थे. देर रात गोदवाल से ब्यौहारी की ओर एक कार जा रही थी, कार की रफ्तार तेज होने की वजह से वह अनियंत्रित हो गई और जाकर पेड़ से टकरा गई. पेड़ से टकराने के बाद ड्राइवर गाड़ी निकालना चाहा तो फिर से उसका नियंत्रण छूटा और बगल में खाट पर सो रहे वृद्ध को कुचल दिया.
इन खबरों को भी पढ़े: |