रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा रांची: राजधानी रांची में जिस्मफरोशी के बड़े रैकेट का खुलासा हुआ है. रांची एसएसपी चन्दन सिन्हा के निर्देश पर राजधानी के दो थाना क्षेत्रों में हुई छापेमारी में 16 सेक्स वर्कर सहित 21 को गिरफ्तार किया गया है.
फ्लैट और होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा
राजधानी के चुटिया थाना क्षेत्र स्थित एक होटल और अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित एक फ्लैट में बड़े पैमाने पर जिस्मफरोशी का धंधा चलाया जा रहा था. जानकारी मिलने के बाद हटिया डीएसपी पीके मिश्रा के नेतृत्व में जिस्मफरोशी के अड्डों पर बुधवार को एक साथ छापेमारी की गई. इस छापेमारी में 16 लड़कियां पकड़ी गई हैं. लड़कियों से सेक्स का कारोबार करवाने वाले पांच अन्य युवक भी गिरफ्तार किए गए हैं. जिस्मफरोशी के अड्डे से कई तरह के आपत्तिजनक सामान बरामद किए गये हैं.
महिला है मुख्य सरगना
जिस्मफरोशी के धंधे के खिलाफ की गई कार्रवाई में रांची पुलिस ने सेक्स रैकेट चलाने वाली सरगना को भी गिरफ्तार किया है. राजधानी में बड़े पैमाने पर चल रहे सेक्स रैकेट की सरगना एक महिला है जो पश्चिम बंगाल सहित अलग-अलग इलाकों से लड़कियों को बुलाकर रांची में देह व्यापार करवाती थी.
100 से ज्यादा आधार कार्ड बरामद
रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि जिस्मफरोशी के अड्डे से यूं तो कई आपत्तिजनक चीजें बरामद हुई हैं लेकिन सबसे ज्यादा चौंकाने वाली चीज आधार कार्ड है. जिस होटल में देह व्यापार चल रहा था वहां से 100 से ज्यादा आधार कार्ड मिले हैं. यह बेहद चौंकाने वाला है. गिरफ्तार महिला सरगना और दूसरे लड़कियों से इस मामले में पूछताछ की जा रही है.
एसएसपी को मिली थी सूचना
रांची एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा को यह जानकारी मिली थी कि रांची के इलाकों में बड़े पैमाने पर सेक्स रैकेट का संचालन किया जा रहा है. रैकेट में दो दर्जन से ज्यादा लड़कियां शामिल हैं जिन्हें बेहद गुप्त तरीके से होटलों में भेज कर और किराए के मकान में रख कर जिस्मफरोशी का धंधा करवाया जा रहा है. जानकारी की पुष्टि होने के बाद रांची के सीनियर एसपी ने हटिया डीएसपी पीके मिश्रा के नेतृत्व में टीम का गठन किया और राजधानी में चल रहे सेक्स रैकेट के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें-
देह व्यापार के आरोप में 10 लड़कियों समेत 15 लोगों को भेजा गया जेल, कागजात और सीसीटीवी को खंगालने में जुटी पुलिस - Sex racket in Ranchi
रांची में बड़े पैमाने पर देह व्यापार का खुलासा, पुलिस के शिकंजे में एक दर्जन से ज्यादा वर्कर - Prostitution in Ranchi