खूंटी: ऑपरेशन अफीम और लगातार हो रही गिरफ्तारियों से अफीम उगाने वाले किसानों में डर का माहौल है. कई इलाकों में ग्रामीण खुद ही अफीम नष्ट कर पुलिस को सूचना दे रहे हैं, तो कई इलाकों में ग्रामीण वैकल्पिक खेती के लिए पुलिस से पानी की उपलब्धता की मांग कर रहे हैं.
बोरी बांध से ग्रामीणों को मिलेगी मदद
इस मांग को पूरा करने के लिए एसपी अमन कुमार ने मुरहू के मड़गांव में बोरी बांध का निर्माण कराने में आर्थिक और शारीरिक मदद की. पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अफीम विनिष्टीकरण और जागरूकता अभियान से मुरहू प्रखंड के ग्रामीणों में बदलाव के आसार दिखने लगे हैं. ग्रामीणों ने तरबूज और स्ट्रॉबेरी की खेती करने में पानी की उपलब्धता के लिए खूंटी पुलिस से मदद की गुहार लगाई है.
लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई न करें: ग्रामीण
इधर, ग्रामीणों ने एसपी से बातचीत की है. उनका कहना है कि ग्रामीणों के खिलाफ किसी तरह की कानूनी कार्रवाई न करें, हमलोग खुद से लगाए गए अफीम को नष्ट कर लेंगे. इस पर एसपी ने कानूनी कार्रवाई नहीं करने का वादा किया और ग्रामीणों को खुद से अफीम की फसलों को नष्ट कर प्रशासन को जानकारी देने की बात कही.
इसके बाद रविवार को एसपी अमन कुमार और मुरहू थाने की पुलिस के आर्थिक और शारीरिक सहयोग से बोरी बांध का निर्माण कर ग्रामीणों को सौंप दिया गया. इधर, एसपी ने ग्रामीणों को हिदायत देते हुए अपील की कि अगर दोबारा इस क्षेत्र में अफीम की फसल लगाए जाने की सूचना मिली तो क्षेत्र के जनप्रतिनिधि समेत ग्रामीणों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत एफआईआर दर्ज की जाएगी. साथ ही जेल भी भेजा जाएगा.
अफीम की जगह लगेगा तरबूज व अन्य फसल
एसपी अमन कुमार ने बताया कि ग्रामसभा ने फैसला लेकर अपने गांव को पूरी तरह से अफीम मुक्त बना दिया है. ग्रामीणों द्वारा यहां तरबूज और अन्य फसल लगाने का निर्णय लिया गया है. गांव में पानी की समस्या को देखते हुए बोरी बांध बनाया गया. खूंटी पुलिस के जवानों ने भी श्रमदान के साथ उनका हौसला बढ़ाया. एसपी ने बताया कि जिला को अफीम मुक्त बनाने के लिए खूंटी पुलिस ने एक और कदम लोगों को जोड़ने के लिए आगे बढ़ाया है.
ये भी पढ़ें: खूंटी पुलिस की अफीम की अवैध खेती के खिलाफ कार्रवाई, दो दिनों में कुटुंब परिवार के सदस्य समेत 10 गिरफ्तार
पुलिस के खौफ में ग्रामीण, खुद ही नष्ट कर रहे हैं अफीम की खेती
खूंटी को अफीम मुक्त करने का मास्टर प्लान, किसनों को वैकल्पिक खेती के लिए किया जाएगा प्रेरित