कांग्रेस विधायक अश्लील एमएमएस कांड, फिर चढ़ा सियासी पारा, देवेंद्र यादव ने दर्ज कराया बयान - Sex mms scandal Bhilai - SEX MMS SCANDAL BHILAI
MMS Scandal Bhilai भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव अश्लील एमएमएस कांड एक बार फिर से सुर्खियों में हैं.इस मामले को लेकर विधायक देवेंद्र यादव ने भिलाई नगर थाने में अपना बयान दर्ज कराने पहुंचे.MLA Devendra Yadav Accused
कांग्रेस विधायक अश्लील एमएमएस कांड (ETV Bharat Chhattisgarh)
भिलाई :कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव एमएमएस कांड मामले को लेकर भिलाई नगर थाने पहुंचे. जहां भिलाई नगर टीआई राजकुमार लहरे और सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी ने देवेंद्र यादव का बयान दर्ज किया है.करीबन एक घंटे तक टीआई के केबिन देवेंद्र यादव से पूछताछ की गई.इसके बाद देवेंद्र यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी उन्हें फंसाने की कोशिश कर रही है. देवेंद्र यादव की माने तो उन्होंने कथित वीडियो को फॉरेंसिक जांच करवाई है,जिसमें इसे टेंपर्ड वीडियो माना गया है.
क्या था मामला ?:आपको बता दें कि अश्लील वायरल एमएमएस को लेकर बीजेपी के कुछ नेताओं ने दावा किया था कि वीडियो में महिला के साथ दिख रहा युवक कोई और नहीं बल्कि विधायक देवेंद्र यादव है. इसके बाद विधायक देवेंद्र यादव ने रोते हुए सफाई दी थी. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव से पहले विपक्ष के लोगों ने उन्हें बदनाम करने के लिए फर्जी एमएमएस जारी किया है.
कांग्रेस विधायक अश्लील एमएमएस कांड (ETV Bharat Chhattisgarh)
'' मैंने इस मामले को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था.ताकि वो इस मामले कि निष्पक्ष जांच करा सकें.लेकिन जांच नहीं शुरु हुई.गृहमंत्री से मेरा सवाल है कि रमन सिंह के शासन में जब मंत्री की अश्लील सीडी वायरल हुई थी तो सीबीआई जांच कराई गई थी.अब जब विधायक के साथ ऐसा हुआ है तो दोहरा मापदंड क्यों अपनाया जा रहा.''-देवेंद्र यादव, कांग्रेस विधायक
देवेंद्र यादव का दावा: भिलाई विधायक देवेंद्र यादव ने भी दावा किया था कि एमएमएस में दिख रहा व्यक्ति कोई और है. उन्होंने कहा था कि वह एमएमएस चार महीने पहले उनके पास आया था. इसको लेकर उन्होंने भिलाई नगर थाने में भी शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने उस एमएमएस की जांच भी कराई, जिसमें यह बताया गया कि एमएमएस में दिख रहा व्यक्ति देवेंद्र यादव नहीं है.
विधानसभा में गूंज चुका है मामला :आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में भी कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के एमएमएस का मामला बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने उठाया था. चंद्राकर ने गृहमंत्री विजय शर्मा से मामले से जुड़ी एफआईआर की जांच की जानकारी भी मांगी थी. अब इसी मामले में भिलाई नगर पुलिस देवेंद्र यादव का बयान दर्ज किया जा रहा है.