रायपुर: नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तारीखों का कभी भी बिगुल बज सकता है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर कांग्रेस और बीजेपी दोनों अपनी अपनी तैयारियों में जुट गई है. नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों से पहले कांग्रेस संगठन में बदलाव की हलचल भी तेज हो गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक संगठन में बदलाव और मजबूती को लेकर दिल्ली में बड़ी तैयारी चल रही है. इसी कड़ी में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को दिल्ली दरबार में तलब किया गया है.
दीपक बैज और भूपेश बघेल दिल्ली तलब: सूत्र बताते हैं कि दिल्ली में संगठन को लेकर बैठक होनी है. बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज दिल्ली रवाना हो गए हैं. मंगलवार दोपहर में दीपक बैज दिल्ली के लिए निकले हैं. आज ही देर शाम छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी दिल्ली रवाना होंगे. छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेताओं से उनकी मुलाकात होनी है.
बड़े नेताओं को दिल्ली बुलाया जाता रहा है ये कोई बड़ी बात नहीं है. पार्टी सामान्य स्तर पर ऐसी समीक्षा करती रहती है. दोनों नेता दिल्ली जा रहे हैं संभव है त्रिस्तरीय चुनाव पर भी चर्चा हो. साल 2025 में पहली बार यह नेता दिल्ली जा रहे हैं तो नए साल की शुभकामना भी अपने बड़े नेताओं को देंगे - सुशील आनंद शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष, मीडिया विभाग,कांग्रेस
संगठन में बदलाव के संकेत: माना जा रहा है कि भाजपा ने प्रदेश स्तर पर संगठन में जिस तरीके से बदलाव किए हैं, जिन राजनीतिक और जातिगत समीकरण को ध्यान में रख के जिलों को मजबूत किया किया है. कांग्रेस उस रणनीति से परेशान है. कांग्रेस निकाय चुनावों में अपनी रणनीति को और मजबूत बनाने के लिए संगठन में बदलाव कर सकती है. संभव है इसपर दिल्ली में चर्चा हो.
कांग्रेस ने नहीं खोले पत्ते: कांग्रेस नेताओं के दिल्ली जाने के मामले पर कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने ईटीवी भारत को बताया कि दीपक बैज दिल्ली जा रहे हैं. इसके अलावा पूर्व मुख्ययमंत्री भूपेश बघेल भी शाम को दिल्ली रवाना होंगे. संगठन की तैयारी और पार्टी के कामकाज की समीक्षा को लेकर पार्टी के नेता दिल्ली जाते रहते हैं.