सरगुजा: अंबिकापुर में मकर संक्रांति के त्योहार पर फैंसी काइट फेस्टिवल का आयोजन किया गया. पतंग प्रतियोगिता का आयोजन सरगुजा सेवा समिति ने किया. समिति ने बताया कि पतंग महोत्सव में हर साल सभी उम्र के लोग भाग लेते हैं. पिछले 15 सालों से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. पतंग प्रतियोगिता का आयोजन शहर के अंबिकापुर स्टेडियम में किया गया. पतंगबाजों के लिए आयोजन समिति की ओर से इनाम देने का भी ऐलान किया गया था.
पतंग प्रतियोगिता में पैराशूट काइट ने जीता दिल: पतंग प्रतियोगिता में जिले भर से लोग पतंग उड़ाने के लिए पहुंचे. आयोजन समिति की ओर से कहा गया था कि जो पतंगबाज दूसरे की पतंग काटेगा उसे समिति की ओर से इनाम दिया जाएगा. पतंग प्रतियोगिता में कई पतंगबाज फैंसी पतंगों के साथ भाग लेने पहुंचे.
![Kite festival in Surguja](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14-01-2025/23323124_infoone.png)
आसमान में उड़ी 2200 की पतंग: पतंग प्रतियोगिता में आकर्षण का केंद्र रहा तीन फुट का पतंग और पैराशूट कपड़े से बनी पतंग. पैराशूट कपड़े से बनी पतंग को लोगों ने खूब पसंद किया. पतंग के मालिक ने बताया कि वो इस पतंग को इंदौर के उज्जैन से 2200 में खरीदकर लाया है. पैराशूट पतंग को उड़ाने के लिए मजबूत धागे की जरुरत होती है. इसे मछली पकड़ने वाले कांटे के धागे उड़ाया जाता है.
सांप्रदायिक सौहार्द का दिखा नजारा: पतंग प्रतियोगिता में आए पतंगबाजों से समिति ने 50 रुपए का रजिस्ट्रेशन शुक्ल लिया. पतंग प्रतियोगिता में जीतन वाले पतंगबाज को शील्ड देकर सम्मानित भी किया गया. समिति की ओर से नकद पुरस्कार भी बांटे गए. पतंग प्रतियोगिता की खासियत रही कि इसमें हिंदू और मुसलमान दोनों समाज के भाईयों ने मिलकर भाग लिया. अंबिकापुर स्टेडियम में पर्व त्योहार पर सामाजिक सौहार्द की मिसाल भी देखने को मिली.