श्रीगंगानगर. जिले में अभी और सताएगा गर्मी का कहर. जेठ की गर्मी अब असहनीय होने लगी है. शहरवासियों को पिछले कई दिनों से दिन भर जहां लू के थपेड़ों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं रात में भी गर्म हवाओं के चलते भी परेशानी उठानी पड़ रही है. रविवार को गर्मी का सितम इस कदर था कि दिन के समय एसी भी लोगों को गर्मी से निजात दिलाने में विफल साबित हो रहे थे.
रविवार को मौसम विभाग की ओर से 46.5 डिग्री अधिकतम और 33 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया जो शनिवार के मुकाबले करीब एक डिग्री अधिक रहा. तेज धूप और गर्म हवाओं के कारण जो लोग पहले घरों में रहना पसंद नहीं करते थे वह भी घरों में दुबके रहे. लगातार अधिकतम के साथ ही न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी से गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही है. सुबह सात बजे से ही तेज धूप और गर्म हवाओं की वजह से लोग घरों में रहना पसंद कर रहे हैं. किसी जरूरी कार्य से जो घरों के बाहर निकल रहे हैं उन्हें गर्मी के कारण सिर दर्द और घबराहट की समस्या होने लगी है. गर्म हवा के कारण दुपहिया वाहन चलाते समय आंखें खोलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आमतौर पर जो सड़के दोपहर के समय कभी खाली नजर नहीं आती थी वह भी दोपहर 12:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक लगभग खाली दिखाई देने लगी है. रविवार को तापमान में बढ़ोतरी होने और अवकाश के कारण सुबह 11 बजे से ही गोल बाजार क्षेत्र की सड़क खाली नजर आई और जो दुकाने खुली थी वहां भी लोग एसी चला कर बैठे रहे.