जयपुर.प्रदेश में उत्तर भारत से आने वाली बर्फीली हवाओं से सर्दी भी तेज हो गई है. राजधानी जयपुर में घना कोहरा छाया हुआ है. कोहरे और ठंडी हवाओं से लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है. कोहरा छाने से यातायात भी प्रभावित हो रहा है. वाहन चालकों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दिन में भी वाहनों की लाइट ऑन करके चलना पड़ रहा है. कई जिलों में विजिबिलिटी 10-20 मीटर से भी कम रही है, जिसकी वजह से सड़कों पर गाड़ियां रेंगकर चलती हुई नजर आई.
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. दिन के तापमान में भी उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि 2 जनवरी तक प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा. राजधानी जयपुर में तेज कड़ाके की ठंड से लोगों का हाल बेहाल हो रहा है. ठंड से बचाव के लिए लोग अलाव और हीटर का सहारा ले रहे हैं. जयपुर शहर की सड़कों पर मंगलवार सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ नजर आया. दिल्ली हाईवे, सीकर हाईवे, आगरा हाईवे और टोंक रोड पर गाड़ियां रेंगती हुई नजर आई. जयपुर में इस सीजन का सबसे घना कोहरा छाया हुआ देखने को मिला. कोहरे की वजह से जयपुर में विजिबिलिटी करीब 50 मीटर तक रह गई. अगले दो-तीन दिन सुबह के समय कोहरा छाए रहने की संभावना है. मौसम साफ रहने के साथ ही उत्तरी हवाओं का प्रभाव बढ़ेगा. सर्द हवा चलने से तापमान में भी कमी आएगी.