राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा में 300 मीटर में 3 हादसे, हाईवे पर पड़े मलबे और कोहरे के कारण 8 वाहनों में टक्कर, 1 की मौत - ROAD ACCIDENT IN KOTA

कोटा बाईपास पर पड़े मलबे और कोहरे के चलते 8 वाहन टकरा गए. हादसे में एक की मौत हो गई.

कोहरे के कारण 8 वाहनों में टक्कर
कोहरे के कारण 8 वाहनों में टक्कर (ETV Bharat Kota)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 19, 2025, 11:27 AM IST

Updated : Jan 19, 2025, 11:40 AM IST

कोटा :नेशनल हाईवे 27 के कोटा बाईपास पर तीन अलग-अलग हादसे होना सामने आया है, जहां पर हाईवे पर पड़े मलबे और घने कोहरे के चलते 8 वाहन टकरा गए हैं. इनमें दो ट्रक, एक बलगर, एक ट्रेलर, एक कंटेनर, एक डम्पर, एक कार और एक एंबुलेंस भी शामिल हैं. इनमें एक ट्रक चालक की मौत हो गई है, जबकि अन्य चालक और खलासी सहित वाहनों में सवार कुछ लोग घायल हो गए हैं.

सुबह करीब 7 बजे घटना की सूचना मिली थी. जाप्ता के साथ मौके पर पहुंचे हैं. मृतक और घायल को अस्पताल पहुंचाया गया है. इस मामले में देखा जा रहा है कि हादसे के क्या कारण रहे हैं. जाम को खुलवाने के लिए बड़ी मशक्कत की है.: जितेंद्र सिंह शेखावत, थाना अधिकारी, उद्योग नगर

दुर्घटना कोटा बाईपास पर रेलवे क्रॉसिंग से कैथून मोड़ के 300 मीटर की दूरी बीच हुई है. यह सभी वाहन कोटा से बारां की तरफ जा रहे थे. हाईवे पर पड़े मलबे के चलते ये हादसे हुए हैं. कोहरे के चलते अन्य वाहनों को यह वाहन नजर नहीं आए, जिसके बाद वाहन आकर इनसे टकराते गए. हादसे के बाद दोनों तरफ लंबा जाम लग गया. सूचना मिलने पर हाईवे पेट्रोलिंग के साथ-साथ उद्योग नगर थाना पुलिस और आला अधिकारी भी पहुंचे हैं. मौके पर क्रेन को मंगाकर रास्ते को क्लियर किया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद एडिशनल एसपी दिलीप कुमार सैनी, पुलिस उपाधीक्षक पंचम लोकेंद्र पालीवाल, थाना अधिकारी उद्योग नगर जितेंद्र सिंह शेखावत सहित बड़ी संख्या में जाप्ता मौके पर पहुंचा है.

पढे़ं.निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे पर अवैध तरीके से चढ़ी पिकअप! हुई हादसे का शिकार, चालक की मौत

इस तरह से हुए हैं तीन हादसे :सबसे पहले दुर्घटना स्थल पर उद्योग नगर थाने के जाप्ते के साथ पहुंचे असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर शूरवीर सिंह के अनुसार

1. नेशनल हाईवे 27 के कोटा बाईपास पर एक ट्रक लाल मिट्टी और पत्थर का मलबा पड़ा हुआ. यहां पर तीन वाहनों के बीच टक्कर हुई है, जिनमें ट्रक, कंटेनर और बलगर शामिल हैं. कंटेनर और ट्रक पीछे से क्षतिग्रस्त हुए हैं. इस दुर्घटना की स्थिति को देखकर यह माना जा रहा है कि ट्रक और कंटेनर ने मलबे के चलते वाहनों को रोका था. पीछे से आते हुए बलगर को कोहरे के चलते वाहन नजर नहीं आए और जबतक चालक ब्रेक लगाता, बलगर ट्रक और कंटेनर से टकरा गया. यह दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि बलगर का केबिन टूटकर मलबे के पास डिवाइडर तक जा गिरा. इसमें बलगर चालक चित्तौड़गढ़ के बेगूं तहसील के निमोद निवासी महेंद्र पुत्र मदन लाल की मौत हो गई है, जबकि खलासी घायल हुआ है.

2. दूसरा हादसा इस घटना से करीब 150 मीटर दूर हुआ है, जहां पर एक कार और एंबुलेंस को ट्रक ने पीछे से टक्कर मारी है. इसमें एंबुलेंस व कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. यह एंबुलेंस कोटा से मृतक की बॉडी को लेकर बारां की तरफ जा रही थी. ट्रक और कार भी इसी रूट पर चल रहे थे.

3. तीसरा हादसा इस घटना से करीब 150 मीटर पीछे हुआ है, जहां पर एक डंपर और ट्रेलर के बीच दुर्घटना हुई है. इसमें संभवतः डंपर ने पीछे से ट्रेलर को टक्कर मारी है.

Last Updated : Jan 19, 2025, 11:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details