कोटा :नेशनल हाईवे 27 के कोटा बाईपास पर तीन अलग-अलग हादसे होना सामने आया है, जहां पर हाईवे पर पड़े मलबे और घने कोहरे के चलते 8 वाहन टकरा गए हैं. इनमें दो ट्रक, एक बलगर, एक ट्रेलर, एक कंटेनर, एक डम्पर, एक कार और एक एंबुलेंस भी शामिल हैं. इनमें एक ट्रक चालक की मौत हो गई है, जबकि अन्य चालक और खलासी सहित वाहनों में सवार कुछ लोग घायल हो गए हैं.
सुबह करीब 7 बजे घटना की सूचना मिली थी. जाप्ता के साथ मौके पर पहुंचे हैं. मृतक और घायल को अस्पताल पहुंचाया गया है. इस मामले में देखा जा रहा है कि हादसे के क्या कारण रहे हैं. जाम को खुलवाने के लिए बड़ी मशक्कत की है.: जितेंद्र सिंह शेखावत, थाना अधिकारी, उद्योग नगर
दुर्घटना कोटा बाईपास पर रेलवे क्रॉसिंग से कैथून मोड़ के 300 मीटर की दूरी बीच हुई है. यह सभी वाहन कोटा से बारां की तरफ जा रहे थे. हाईवे पर पड़े मलबे के चलते ये हादसे हुए हैं. कोहरे के चलते अन्य वाहनों को यह वाहन नजर नहीं आए, जिसके बाद वाहन आकर इनसे टकराते गए. हादसे के बाद दोनों तरफ लंबा जाम लग गया. सूचना मिलने पर हाईवे पेट्रोलिंग के साथ-साथ उद्योग नगर थाना पुलिस और आला अधिकारी भी पहुंचे हैं. मौके पर क्रेन को मंगाकर रास्ते को क्लियर किया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद एडिशनल एसपी दिलीप कुमार सैनी, पुलिस उपाधीक्षक पंचम लोकेंद्र पालीवाल, थाना अधिकारी उद्योग नगर जितेंद्र सिंह शेखावत सहित बड़ी संख्या में जाप्ता मौके पर पहुंचा है.
पढे़ं.निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे पर अवैध तरीके से चढ़ी पिकअप! हुई हादसे का शिकार, चालक की मौत