ETV Bharat / state

जैसलमेर में पुलिस की की सबसे बड़ी कार्रवाई, 40 लाख की स्मैक बरामद, तस्कर गिरफ्तार - SMUGGLER ARRESTED WITH SMACK

जैसलमेर पुलिस ने 40 लाख रुपए मूल्य की स्मैक बरामद कर तस्कर को गिरफ्तार किया है.

smack worth Rs 40 lakh caught
40 लाख की स्मैक बरामद (ETV Bharat Jaisalmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 19, 2025, 5:04 PM IST

जैसलमेर: जिले में नशे के खिलाफ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस विभाग की ड्रग्स स्पेशल टीम ने 177.43 ग्राम स्मैक बरामद करने में सफलता प्राप्त की है. जिसका अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूल्य लगभग 40 लाख रुपए बताया जा रहा है. यह कार्रवाई जैसलमेर के एसपी सुधीर चौधरी के निर्देशन में की गई, जिसमें DST प्रभारी भीमराव और कोतवाली पुलिस ने मिलकर तस्कर गुलाब सिंह सोढा को गिरफ्तार किया है.

लाखों के मादक पदार्थ के साथ तस्कर को दबोचा (ETV Bharat Jaisalmer)

गुजरात के कच्छ का निवासी तस्कर गुलाबसिंह सोढ़ा हाल ही में जैसलमेर के कच्ची बस्ती क्षेत्र में रह रहा था. पुलिस को सूचना मिली थी कि कच्ची बस्ती इलाके में नशे के सामान की तस्करी हो रही है. जिसके बाद पुलिस ने तुरंत एक विशेष टीम का गठन कर इस इलाके में दबिश दी. स्मैक की बरामदी के बाद तस्कर गुलाबसिंह को गिरफ्तार कर लिया गया और उसे कोतवाली पुलिस थाने लाया गया. जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि तस्कर के खिलाफ कई तस्करी नेटवर्क से जुड़े होने की संभावना जताई जा रही है.

पढ़ें: पुलिस ने 11 लाख रुपए की अवैध स्मैक की बरामद, महिला सहित चार तस्कर गिरफ्तार - FOUR ARRESTED IN DRUG SMUGGLING

एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि आरोपी गुलाबसिंह सोढ़ा कच्छ, गुजरात का रहने वाला है और हाल में ही जैसलमेर में स्थित कच्ची बस्ती इलाके में किराए पर रह रहा था. वह इस स्मैक को गुजरात से लेकर आया था और राजस्थान में बेचना चाहता था. एसपी ने बताया कि तस्करी के इस नेटवर्क में और भी लोग शामिल हो सकते हैं, जिनकी पहचान पुलिस जल्द ही करेगी. इसके अलावा, पुलिस यह भी जांच कर रही है कि गुलाबसिंह की नशे की तस्करी में क्या किसी अन्य स्थान या राज्य से भी संबंध हैं.

पढ़ें: दौसा में 12 लाख की 60 ग्राम स्मैक के साथ 2 युवक दबोचे, झालावाड़ से लाते थे स्मैक - Dausa police recovered smack

पुलिस ने की आमजन से अपील: पुलिस अधीक्षक चौधरी ने आमजन से अपील की है कि अगर वे नशे के कारोबार या किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों के बारे में जानकारी रखते हैं, तो वे पुलिस को सूचित करें, ताकि ऐसे अपराधों पर नियंत्रण पाया जा सके और समाज को सुरक्षित रखा जा सके.

जैसलमेर: जिले में नशे के खिलाफ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस विभाग की ड्रग्स स्पेशल टीम ने 177.43 ग्राम स्मैक बरामद करने में सफलता प्राप्त की है. जिसका अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूल्य लगभग 40 लाख रुपए बताया जा रहा है. यह कार्रवाई जैसलमेर के एसपी सुधीर चौधरी के निर्देशन में की गई, जिसमें DST प्रभारी भीमराव और कोतवाली पुलिस ने मिलकर तस्कर गुलाब सिंह सोढा को गिरफ्तार किया है.

लाखों के मादक पदार्थ के साथ तस्कर को दबोचा (ETV Bharat Jaisalmer)

गुजरात के कच्छ का निवासी तस्कर गुलाबसिंह सोढ़ा हाल ही में जैसलमेर के कच्ची बस्ती क्षेत्र में रह रहा था. पुलिस को सूचना मिली थी कि कच्ची बस्ती इलाके में नशे के सामान की तस्करी हो रही है. जिसके बाद पुलिस ने तुरंत एक विशेष टीम का गठन कर इस इलाके में दबिश दी. स्मैक की बरामदी के बाद तस्कर गुलाबसिंह को गिरफ्तार कर लिया गया और उसे कोतवाली पुलिस थाने लाया गया. जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि तस्कर के खिलाफ कई तस्करी नेटवर्क से जुड़े होने की संभावना जताई जा रही है.

पढ़ें: पुलिस ने 11 लाख रुपए की अवैध स्मैक की बरामद, महिला सहित चार तस्कर गिरफ्तार - FOUR ARRESTED IN DRUG SMUGGLING

एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि आरोपी गुलाबसिंह सोढ़ा कच्छ, गुजरात का रहने वाला है और हाल में ही जैसलमेर में स्थित कच्ची बस्ती इलाके में किराए पर रह रहा था. वह इस स्मैक को गुजरात से लेकर आया था और राजस्थान में बेचना चाहता था. एसपी ने बताया कि तस्करी के इस नेटवर्क में और भी लोग शामिल हो सकते हैं, जिनकी पहचान पुलिस जल्द ही करेगी. इसके अलावा, पुलिस यह भी जांच कर रही है कि गुलाबसिंह की नशे की तस्करी में क्या किसी अन्य स्थान या राज्य से भी संबंध हैं.

पढ़ें: दौसा में 12 लाख की 60 ग्राम स्मैक के साथ 2 युवक दबोचे, झालावाड़ से लाते थे स्मैक - Dausa police recovered smack

पुलिस ने की आमजन से अपील: पुलिस अधीक्षक चौधरी ने आमजन से अपील की है कि अगर वे नशे के कारोबार या किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों के बारे में जानकारी रखते हैं, तो वे पुलिस को सूचित करें, ताकि ऐसे अपराधों पर नियंत्रण पाया जा सके और समाज को सुरक्षित रखा जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.