बहरोड़: केंद्रीय वन व पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव ने कहा कि शिक्षा से ही देश और समाज का विकास संभव है. ग्रामीण क्षेत्र में पुस्तकालय का निर्माण बच्चों के भविष्य के लिए बेहतर प्लेटफार्म होगा. उन्होंने बहरोड़ के खोहर गांव में एक ई-लाइब्रेरी का उद्घाटन भी किया.
मंत्री यादव रविवार को खोहर गांव में शहीद सरदार सिंह राघव की पुण्यतिथि के मौके पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पचक्र अर्पित करने आए थे. इस मौके पर यादव ने कहा कि देश की रक्षा करने वाले वीरों को पूरा देश नमन करता है. सैनिकों की शहादत से युवा पीढ़ी के लिए भी एक प्रेरणा है. देश हर क्षेत्र में विकास कर रहा है. अंतरिक्ष की टेक्नोलॉजी में भी देश बेहतर काम कर रहा है. विज्ञान के क्षेत्र में लगातार उपलब्धि हासिल कर रहे हैं.
पढ़ें: केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव बोले- दिल्ली में पूर्ण बहुमत से बनेगी भाजपा की सरकार
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि छात्रों के लिए पुस्तकालय का भवन तैयार किया गया है. यह समिति के माध्यम से संचालित किया जाएगा. अनुशासन के साथ हम नई पीढ़ी में सुधार कर सकते हैं. शिक्षा से ही देश और समाज का विकास संभव है. ग्रामीण क्षेत्र में पुस्तकालय का निर्माण बच्चों के भविष्य के लिए बेहतर प्लेटफार्म होगा. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने शौर्य चक्र पुण्यतिथि समारोह में भाग लेने से पहले ई लाइब्रेरी का उद्घाटन किया . इस दौरान जिला क्रिकेट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मोहित यादव , शहीद सरदार सिंह का बेटा जोगेंद्र सिंह राघव सहित परिजन, जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर, भाजपा जिला अध्यक्ष उम्मेद सिंह भाया, जिला उपाध्यक्ष कमल यादव, बस्तीराम यादव और डॉ नीलम यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे.