ETV Bharat / state

जयपुर के चार छात्र 800 किलोमीटर दूर पहुंचे महाकुंभ, दोस्त को पैसे के लिए फोन किया, तो मिली लोकेशन - 4 SCHOOL KIDS MISSING FROM JAIPUR

जयपुर जिले के नरेना थाना क्षेत्र में घर से स्कूल को निकले 4 नाबालिग छात्र लापता हो गए. उनकी लोकेशन प्रयागराज महाकुंभ में मिली है.

4 school kids missing from Jaipur
4 नाबालिग छात्र लापता (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 19, 2025, 4:12 PM IST

जयपुर: नरेना थाना क्षेत्र में चार छात्र शुक्रवार की सुबह स्कूल के लिए घर से निकले और लापता हो गए. स्कूल छुट्टी के समय तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने स्कूलों में संपर्क किया, तो पता चला चारों ही छात्र स्कूल नहीं आए तो परिजनों की चिंता बढ़ गई. नरेना पुलिस थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई गई. सूचना मिलते ही नरेना पुलिस मामले में जुट गई और अलग-अलग टीम बनाकर चारों छात्रों की तलाश में जुटी. रविवार को चारों छात्रों की लोकेशन प्रयागराज महाकुंभ मेले की मिली.

नरेना थाना अधिकारी धर्म सिंह ने बताया कि सुकून गांव में निजी स्कूल के चार छात्रों के लापता होने की सूचना मिली थी. इस संबंध में अलग-अलग टीम बनाकर छात्रों की तलाश में रवाना किया गया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश की गई. पुलिस को उसके दोस्त के पास आए फोन कॉल के आधार पर चारों छात्रों की लोकेशन प्रयागराज महाकुंभ की मिली. पुलिस ने लोकेशन के आधार पर प्रयागराज पुलिस से संपर्क किया और चारों छात्रों को दस्तयाब करने के लिए टीम प्रयागराज के लिए रवाना हो गई है.

पढ़ें: जेईई में कम नंबर आने पर कोटा से लापता हुआ यूपी निवासी कोचिंग छात्र हिमाचल से रेस्क्यू - जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन का रिजल्ट

गांव के दोस्त से पैसे उधार मांगे तो खुला राज: पुलिस ने बताया कि साखून गांव के एक स्कूल में चारों छात्र अमित, प्रवीण, निहाल और आरुष पढ़ते हैं. वे संचालक के बेटे के साथ ही प्रयागराज महाकुंभ के लिए निकल गए. स्कूल जाने के लिए घर से 800 किलोमीटर दूर निकले चार छात्र ट्रेन में बैठकर प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे. लेकिन चारों दोस्तों के पास नकदी खत्म होने पर गांव के एक दोस्त के मोबाइल नंबर पर फोन किया और रुपए उधार मांगे. तब पुलिस को चारो छात्रों की लोकेशन का पता चला. पुलिस ने महाकुंभ में मौजूद पुलिस से संपर्क किया.

जयपुर: नरेना थाना क्षेत्र में चार छात्र शुक्रवार की सुबह स्कूल के लिए घर से निकले और लापता हो गए. स्कूल छुट्टी के समय तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने स्कूलों में संपर्क किया, तो पता चला चारों ही छात्र स्कूल नहीं आए तो परिजनों की चिंता बढ़ गई. नरेना पुलिस थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई गई. सूचना मिलते ही नरेना पुलिस मामले में जुट गई और अलग-अलग टीम बनाकर चारों छात्रों की तलाश में जुटी. रविवार को चारों छात्रों की लोकेशन प्रयागराज महाकुंभ मेले की मिली.

नरेना थाना अधिकारी धर्म सिंह ने बताया कि सुकून गांव में निजी स्कूल के चार छात्रों के लापता होने की सूचना मिली थी. इस संबंध में अलग-अलग टीम बनाकर छात्रों की तलाश में रवाना किया गया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश की गई. पुलिस को उसके दोस्त के पास आए फोन कॉल के आधार पर चारों छात्रों की लोकेशन प्रयागराज महाकुंभ की मिली. पुलिस ने लोकेशन के आधार पर प्रयागराज पुलिस से संपर्क किया और चारों छात्रों को दस्तयाब करने के लिए टीम प्रयागराज के लिए रवाना हो गई है.

पढ़ें: जेईई में कम नंबर आने पर कोटा से लापता हुआ यूपी निवासी कोचिंग छात्र हिमाचल से रेस्क्यू - जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन का रिजल्ट

गांव के दोस्त से पैसे उधार मांगे तो खुला राज: पुलिस ने बताया कि साखून गांव के एक स्कूल में चारों छात्र अमित, प्रवीण, निहाल और आरुष पढ़ते हैं. वे संचालक के बेटे के साथ ही प्रयागराज महाकुंभ के लिए निकल गए. स्कूल जाने के लिए घर से 800 किलोमीटर दूर निकले चार छात्र ट्रेन में बैठकर प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे. लेकिन चारों दोस्तों के पास नकदी खत्म होने पर गांव के एक दोस्त के मोबाइल नंबर पर फोन किया और रुपए उधार मांगे. तब पुलिस को चारो छात्रों की लोकेशन का पता चला. पुलिस ने महाकुंभ में मौजूद पुलिस से संपर्क किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.