ETV Bharat / state

सांसद राहुल कस्वां का आरोप, चूरू के तारानगर में मनरेगा में बड़ा फर्जीवाड़ा, कहा-भ्रष्टाचार की करवाएंगे जांच - RAHUL KASWAN ON MGNREGA

सांसद राहुल कस्वां ने आरोप लगाया कि तारानगर में मनरेगा के कार्य में फर्जीवाड़ा हुआ है. इसे लेकर उन्होंने जांच की बात कही.

MP Rahul Kaswan
सांसद राहुल कस्वां (ETV Bharat Churu)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 19, 2025, 5:45 PM IST

चूरू: सांसद राहुल कस्वां ने दिशा की मीटिंग में आरोप लगाया है कि तारानगर में मनरेगा के कार्यों में फर्जीवाड़ा हुआ है. सासंद ने मनरेगा में फर्जीवाड़े का दावा कर अफसरों को फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि इस संबंध में कार्रवाई नहीं हुई, तो मुद्दा संसद में उठाएंगे और इस मामले की जांच करवाएंगे.

राहुल कस्वां ने लगाई फटकार (ETV Bharat Churu)

चूरू सांसद राहुल कस्वां ने जिला लेवल की दिशा बैठक में मनरेगा में गड़बड़ियों से लेकर किसानों की मूंगफली की तुलाई और नगरपरिषद द्वारा सफाई की समस्या पर अफसरों को जमकर फटकार लगाई. तारानगर क्षेत्र में एक पंचायत अलायला को हर महीने मनरेगा में एक करोड़ रुपए महीने के देने को लेकर कस्वां ने कहा कि आपके घर का पैसा है क्या? जो इस तरह बांटोगे? एक सरपंच को करोड़ों कैसे दे दिए?

पढ़ें: अन्नपूर्णा रसोई पर कूपन काटने में फर्जीवाड़ा, 8 लाख का जुर्माना लगाया - Annapurna Kitchen Fraud - ANNAPURNA KITCHEN FRAUD

उन्होंने कहा कि हम आपका वेट करेंगे क्या, आप देश का पैसा इस तरह बांट रहे हो? एक सरपंच को करोड़ों रुपए दे दिए. कौन है वह सरपंच? राहुल कस्वां ने कहा कि वे जानते हैं किसके इशारे पर अधिकारी दबाव में आकर यह कर रहे हैं. यह कोई राजनीतिक मंच नहीं है. उन्होंने कहा कि आपकी जिम्मेदारी है कि सभी पंचायत समितियों और पंचायतों को बराबर साथ लेकर चलें.

पढ़ें: ई मित्र केंद्रों पर फर्जीवाड़े की खुली पोल, सामने आई हैरान कर देनी वाली सच्चाई - Fraud Exposed At E Mitra - FRAUD EXPOSED AT E MITRA

कस्वां ने कहा कि मनरेगा में 300 करोड़ रुपए जिले में आता है. कल कोई कहेगा मैं 150 करोड़ सुजानगढ़ ले जाऊंगा, राजगढ़ में ले जाऊंगा. यह घर की दुकान है क्या? इसके खिलाफ एक्शन लीजिए और BDO को नोटिस दीजिए. मैं इस मुद्दे को लोकसभा में उठाऊंगा कि आपने किस तरह मजाक बना रखा है. मनरेगा के अलावा राहुल कस्वां ने सफाई व्यवस्था को लेकर और मूंगफली तुलाई में भ्रष्टाचार किए जाने पर भी फटकार लगाई.

चूरू: सांसद राहुल कस्वां ने दिशा की मीटिंग में आरोप लगाया है कि तारानगर में मनरेगा के कार्यों में फर्जीवाड़ा हुआ है. सासंद ने मनरेगा में फर्जीवाड़े का दावा कर अफसरों को फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि इस संबंध में कार्रवाई नहीं हुई, तो मुद्दा संसद में उठाएंगे और इस मामले की जांच करवाएंगे.

राहुल कस्वां ने लगाई फटकार (ETV Bharat Churu)

चूरू सांसद राहुल कस्वां ने जिला लेवल की दिशा बैठक में मनरेगा में गड़बड़ियों से लेकर किसानों की मूंगफली की तुलाई और नगरपरिषद द्वारा सफाई की समस्या पर अफसरों को जमकर फटकार लगाई. तारानगर क्षेत्र में एक पंचायत अलायला को हर महीने मनरेगा में एक करोड़ रुपए महीने के देने को लेकर कस्वां ने कहा कि आपके घर का पैसा है क्या? जो इस तरह बांटोगे? एक सरपंच को करोड़ों कैसे दे दिए?

पढ़ें: अन्नपूर्णा रसोई पर कूपन काटने में फर्जीवाड़ा, 8 लाख का जुर्माना लगाया - Annapurna Kitchen Fraud - ANNAPURNA KITCHEN FRAUD

उन्होंने कहा कि हम आपका वेट करेंगे क्या, आप देश का पैसा इस तरह बांट रहे हो? एक सरपंच को करोड़ों रुपए दे दिए. कौन है वह सरपंच? राहुल कस्वां ने कहा कि वे जानते हैं किसके इशारे पर अधिकारी दबाव में आकर यह कर रहे हैं. यह कोई राजनीतिक मंच नहीं है. उन्होंने कहा कि आपकी जिम्मेदारी है कि सभी पंचायत समितियों और पंचायतों को बराबर साथ लेकर चलें.

पढ़ें: ई मित्र केंद्रों पर फर्जीवाड़े की खुली पोल, सामने आई हैरान कर देनी वाली सच्चाई - Fraud Exposed At E Mitra - FRAUD EXPOSED AT E MITRA

कस्वां ने कहा कि मनरेगा में 300 करोड़ रुपए जिले में आता है. कल कोई कहेगा मैं 150 करोड़ सुजानगढ़ ले जाऊंगा, राजगढ़ में ले जाऊंगा. यह घर की दुकान है क्या? इसके खिलाफ एक्शन लीजिए और BDO को नोटिस दीजिए. मैं इस मुद्दे को लोकसभा में उठाऊंगा कि आपने किस तरह मजाक बना रखा है. मनरेगा के अलावा राहुल कस्वां ने सफाई व्यवस्था को लेकर और मूंगफली तुलाई में भ्रष्टाचार किए जाने पर भी फटकार लगाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.