चित्तौड़गढ़: सावा कस्बे में रविवार को एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. 6 महीने पहले ही उसने प्रेम विवाह किया था. अचानक मौत को लेकर पिता ने उसकी हत्या किए जाने की आशंका जताते हुए पुलिस के समक्ष रिपोर्ट पेश की है. हालांकि उसके शरीर पर किसी भी प्रकार की चोट के निशान नहीं थे, लेकिन पीहर पक्ष की रिपोर्ट के आधार पर मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराया गया. सीओ भदेसर सर्किल अनिल कुमार ने बताया कि परिवादी मोहनलाल ने हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल मामला दर्ज करते हुए 3 सदस्यों की मेडिकल टीम से शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव पिता को सौंप दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस के अनुसार सुबह करीब 11:00 बजे 20 वर्षीय मधुबाला पत्नी कालू प्रजापत की अचानक तबीयत बिगड़ गई. उसे जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. सूचना पर सदर थाने से सहायक पुलिस उप निरीक्षक जगबीर सिंह अस्पताल पहुंचे. उनकी सूचना पर शंभूपुरा थाना प्रभारी रामलाल मृतका के पिता दीपपुरा घाटा, कनेरा निवासी मोहनलाल परिजनों के साथ दोपहर करीब 3:00 बजे अस्पताल पहुंचे. मोहनलाल ने अपनी रिपोर्ट में आरोप लगाया कि मारपीट कर उसकी पुत्री को मार दिया गया.
पढ़ें: संदिग्ध अवस्था में मिला विवाहिता का शव, भाई ने पति व एक अन्य महिला पर लगाया परेशान करने का आरोप
सीओ सिटी ग्रामीण शिव प्रकाश और भदेसर सर्कल सीओ अनिल कुमार भी पहुंच गए. उनकी समझाइश पर परिवार के लोग मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने को तैयार हुए. शाम करीब 6:15 बजे पोस्टमार्टम के बाद शव पिता के हवाले किया गया. अनिल कुमार, सीओ भदेसर सर्किल ने बताया कि पिता की रिपोर्ट के मध्येनजर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें कि मृतका ने 6 महीने पहले सावा के कालू प्रजापत से लव मैरिज की थी. उसके बाद से ही पीहर पक्ष से उसका कोई संपर्क नहीं था. मृतका के पिता मोहनलाल का आरोप है कि उनकी पुत्री को मारा-पीटा गया. मौत के बावजूद उन्हें सूचना नहीं दी गई.