रांचीः राजधानी में पुलिस की जीप हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में ड्राइवर सहित तीन पुलिस वाले जख्मी हो गए हैं. सभी को इलाज के लिए रिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
आंख झपकने से हुआ हादसा
रांची के बरियातू थाना क्षेत्र स्थित चाचा पराठा के पास पुलिस जीप अनियंत्रित होकर एक दीवार से जा टकराई. इस हादसे में ड्राइवर सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. घटना शनिवार की रात दो बजे की है. इस हादसे में ड्राइवर अशोक उरांव, जमादार उदयकांत और एक अन्य जवान घयाल हुए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात जमादार उदयकांत एक जवान और ड्राइवर अशोक को लेकर रात्रि गस्त के लिए निकले थे. रात के तकरीबन दो बजे सभी वापस लौट रहे थे, इसी दौरान ड्राइवर को झपकी आ गई और जीप अनियंत्रित होकर सीधे सामने की दीवार से जा टकराई. हादसे में पुलिस जीप भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. जानकारी मिलने पर बरियातू थाना प्रभारी सुरेश मंडल और दूसरे पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया. घायल पुलिस वालों को गंभीर चोट आई हैं.
थाने से 100 मीटर पहले हादसा
बरियातू थाने की जीप अपने थाने से मात्र 100 मीटर पहले ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई. पुलिस की जीप 2 से 3 मिनट के अंदर थाने के अंदर जाने वाली थी लेकिन उससे पहले ही यह हादसा सामने आ गया.