सरगुजा : छत्तीसगढ़ राज्य पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी (सीएसपीडीसीएल) बिजली के मीटर में बड़ा बदलाव करते हुए हर घर में स्मार्ट मीटर लगाने जा रही है. ये स्मार्ट मीटर पूरी तरह से उपभोक्ता के कंट्रोल में होंगे. मोबाइल सिम की तरह प्री पेड रीचार्ज कर लोग बिजली का उपयोग करेंगे. मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए जली हुई और बची हुई बिजली की यूनिट की जानकरी भी उपभोक्ता को मिलती रहेगी.
अब तक 26 हजार कनेक्शन में लगे स्मार्ट मीटर : सीएसपीडीसीएल के चीफ इंजीनियर टी के मेश्राम का कहना है कि स्मार्ट मीटर प्रीपेड होगा. मोबाईल एप्लीकेशन में अपडेट मिलेगा, इसलिए ये स्मार्ट मीटर है. यह उपभोक्ताओं के लिए काफी फायदेमंद होगा, क्योंकि इसे मोबाइल की तरह रीचार्ज करके चलाया जा सकेगा. आप अपनी उपयोगिता के हिसाब से रिचार्ज करके बिजली का उपयोग कर सकते हैं.
सरगुजा में स्मार्ट मीटर लगाने की रफ्तार धीमी (ETV Bharat)
संभाग में करीब साढ़े सात लाख कनेक्शन में स्मार्ट मीटर लगने हैं, जिसमें अब तक 26 हजार कनेक्शन में स्मार्ट मीटर लगे हैं. कहीं कहीं विवाद की भी सूचना मिलती है, लेकिन जल्द ही इस काम को पूरा कर लिया जाएगा. : टी के मेश्राम, चीफ इंजीनियर, CSPDCL
स्मार्ट मीटर लगने की स्पीड धीमी : प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगाने का काम 5 महीने पहले शुरू किया गया था, लेकिन सरगुजा में स्मार्ट मीटर लगने की स्पीड काफी धीमी है. सरगुजा में यह स्मार्ट मीटर कब तक लगेंगे, यह कहा नहीं जा सकता. क्योंकि सरगुजा संभाग में करीब साढ़े सात लाख स्मार्ट मीटर लगने हैं, जिसमें से अब तक केवल 26 हजार स्मार्ट मीटर ही लगाए जा सके हैं. बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि काम में तेजी ला रहे हैं और समय पर सभी स्मार्ट मीटर लगाए जायेंगे.