सिवनी।आपने मेढ़क तो बहुत देखे होंगे, लेकिन सिवनी में अद्भुत मेंढक नजर आए, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. हम इसे अद्भुत इसलिए कह रहे क्योंकि इनका कलर सुनहरी है. जिला मुख्यालय के नए रेलवे स्टेशन के लिए बने सड़क मार्ग के एक स्थान पर जमे पानी में पीले मेंढक देखे गए. जो लोगों में चर्चा का विषय बन गए. कुछ लोगों ने तो उन्हें पकड़ने तक की कोशिश की. लोगों ने पीले मेंढक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं.
पानी में दिखे सुनहरी मेंढक
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पेंच टाइगर रिजर्व के जंगलों में बारिश के मौसम के आगमन के साथ पीले मेंढकों का एक बड़ा झुंड देखा गया है. यह झुंड शिव की नगरी कहे जाने वाले सिवनी मुख्यालय में नए रेलवे स्टेशन के लिए बन रहे सड़क मार्ग पर दिखाई दिया. बारिश होने के चलते जमा हुए पानी में मेंढकों की गदगढ़त सुनाई दी. जिसके बाद लोगों ने वहां जाकर देखा तो उन्हें हैरान करने वाला नजारा दिखा. जहां बारिश के जमा हुए पानी में पीले मेंढक दिखाई दिए. इसके बाद इस नजारे को देखने के लिए आसपास के क्षेत्र के लोगों की भीड़ धीरे धीरे जमा हो गई और तरह तरह की चर्चाएं होने लगीं.
Also Read: |