मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'फटा पोस्टर निकला हीरो' मूवी का नया वर्जन देखें 'कटा पोस्टर हीरो कौन' लखनादौन में

सिवनी जिले की लखनादौन नगर परिषद का कामकाज विवादों में है. कार्यक्रम से पार्षदों ने बनाई दूरी. पोस्टरों से अपनी फोटो फाड़ी.

Seoni Lakhanadon nagar parishad
लखनादौन पार्षद नाराज , पोस्टर से अपने फोटो फाड़े (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 25, 2024, 1:16 PM IST

लखनादौन (सिवनी)।नगर परिषद लखनादौन के 2 साल पूरे होने पर अध्यक्ष द्वारा '2 साल बेमिसाल, आपकी सरकार आपके द्वार'कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें दो वर्ष में पूर्ण हुए समस्त कार्यों एवं आगे होने वाले लगभग 50 से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन नगर परिषद लखनादौन अध्यक्ष मीना बलराम गोल्हानी के नेतृत्व में संपन्न हुआ. साथ ही विकास कार्यों का लेखा-जोखा कार्यक्रम में रखा गया. लेकिन इस कार्यक्रम से नगर परिषद के 9 पार्षदों ने दूरी बनाकर अपनी नाराजगी जाहिर की. इसके साथ ही पार्षदों ने बैनर-पोस्टर से अपनी फोटो भी हटाई.

कार्यक्रम के बारे में बैठक नहीं बुलाने से पार्षद नाराज

नाराज पार्षदों ने बताया कि नगर परिषद द्वारा बैठक बुलाकर इस कार्यक्रम को करने के लिए निर्णय नहीं लिया गया, बल्कि उन्हें एक दिन पूर्व सीएमओ के नाम से जारी आमंत्रण पत्र भेजकर जानकारी दी गई. पार्षदों ने इस कार्यक्रम को निजी बताते हुए कहा कि जब यह कार्यक्रम निजी था तो फिर सीएमओ द्वारा आमंत्रण पत्र क्यों भेजा गया? नगर परिषद द्वारा आयोजित 2 साल बेमिसाल आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जगह-जगह बैनर पोस्टर लगाए गए, जिनमें सभी पार्षदों की भी फोटो लगाई गई थी लेकिन यह पोस्टर कुछ देर तक ही लगे दिखे.

सिवनी जिले की लखनादौन नगर परिषद का कामकाज विवादों में (ETV BHARAT)

नाराज पार्षदों ने पोस्टर से अपनी फोटो हटाई

चर्चा के दौरान फिल्म का नाम भी सामने आया "फटा पोस्टर निकला हीरो" जिसकी तर्ज पर नगर परिषद लखनादौन में देखने को मिला "काटा पोस्टर हीरो कौन?" जगह-जगह लगे फ्लेक्स और नगर परिषद के वाहन पर लगे फलेक्स पर विपक्ष के पार्षदों ने अपनी अपनी फोटो काटकर अलग कर दी और कार्यक्रम से दूरी बना ली. कुछ पार्षदों का कहना है कि यह कार्यक्रम नगर परिषद का नहीं है, यह व्यक्ति विशेष का कार्यक्रम है. इसके लिए किसी भी प्रकार की बैठक नहीं की गई और ना ही बताया गया कि आज यह कार्यक्रम होना है.

लखनादौन नगर परिषद का विवादों से नाता

  • दो साल में 8 बार सीएमओ के प्रभार बदले
  • एक बैठक छोड़कर प्रत्येक बैठक में हंगामा
  • पीआईसी सभापति ने पदों से इस्तीफा दिया
  • परिषद की लड़ाई सड़क से लेकर थाने तक पहुंची
  • ठेकेदार के साथ वाद विवाद हुआ
  • ठेकेदार अध्यक्ष पुत्र और पार्षद पतियों की थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई

लोग बोले- आपसी खींचतान बनी विकास कार्यों में रोड़ा

लखनादौन नगर के लोगों का मानना है कि नगर में कुछ अच्छे काम भी हो रहे हैं जिससे जनता खुश तो है लेकिन परिषद की आपसी खींचतान की वजह से कई विकास कार्यों में रोड़ा अटका पड़ा है. जबकि नगर की जनता चाहती है कि आपसी तालमेल बनाकर विकास कार्य किए जाएं. एवं नगर परिषद के समस्त पार्षदों से नगर की जनता चाहती है कि सभी एक मत होकर अपने-अपने वार्डों में विकास कार्य करें और लोगों की मूलभूत सुविधाओं पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान देकर वार्ड वासियों की समस्याओं का निराकरण किया जाए.

ये खबरें भी पढ़ें...

सतना में आदिवासी महिला पार्षद लापता, कांग्रेसी पहुंचे थाने, सत्ता पक्ष पर लगाया गंभीर आरोप

सीहोर में भाजपा कांग्रेस के साथ खेला, पार्षद उपचुनाव में मामूली शख्स ने सबको हरा रिकॉर्ड बनाया

यह कार्यक्रम अध्यक्ष के कहने पर आयोजित किया गया, जिसका व्यय नगर परिषद द्वारा नहीं किया जाएगा.

गीता वाल्मीकि, CMO, नगर परिषद, लखनादौन

नगर परिषद अध्यक्ष के कार्यकाल से हम खुश नहीं हैं. मेरे वार्ड में भूमिपूजन किए हुए कार्यों को विगत दो वर्षों से रोका गया है. वर्क आर्डर होने के बाद भी कार्य नहीं किये जा रहे हैं. भूमिपूजन होने के बाद भी काम में अड़ंगा लगाया जा रहा है.

गेंदलाल सहलाम, पार्षद वार्ड क्रमांक 14

28 अगस्त को परिषद की बैठक की गई थी, जिसमें विपक्ष के 9 और सत्ता पक्ष से सिर्फ अध्यक्ष मौजूद थी और उनके पक्ष के पांच पार्षद भी नहीं थे, फिर भी बैठक में किसी प्रकार का वाद विवाद नहीं हुआ और सर्वसम्मति से सभी कार्य पारित किए गए. उसके बाद यह 2 साल वाला कार्यक्रम होना था तो सभी पार्षदों को बुलाकर बैठक आयोजन होता तो अच्छा रहता.

जिनेश बकोड़े. पार्षद वार्ड क्रमांक 15

मेरे द्वारा विगत दो वर्षों से किसी भी प्रकार का किसी से मतभेद ना रखते हुए सभी 15 ही वार्डों में विकास कार्य किये जा रहे हैं. 15 ही वार्डों के पार्षद मेरे हैं और मैं 15 ही वार्ड पार्षदों के साथ विकास कार्य करना चाहती हूं. कुछ लोग विकास कार्यों में अड़ंगा लगा रहे हैं, जिसे शहर की जनता अच्छी तरह से समझ रही है और जान रही है.

मीना बलराम गोल्हानी.नगर परिषद अध्यक्ष, लखनादौन

ABOUT THE AUTHOR

...view details