सिवनी।जिले के केवलारी में एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है.यहां विदाई के बाद दुल्हन अपने दूल्हे को लेकर सीधे कॉलेज पहुंच गई.दरअसल दुल्हन का शादी के दूसरे दिन ही पेपर था.लिहाजा शादी की ड्रेस में ही उसे समय पर कॉलेज पहुंचना पड़ा.ऐसे में कॉलेज पहुंची दुल्हन का पेपर होने के बाद प्राचार्य ने दूल्हा और दुल्हन दोनों की जमकर तारीफ की.
विदाई के बाद पहुंचे कॉलेज
दूल्हे सचिन यादव की बारात धूमधाम से दुल्हन पूजा यादव के यहां पहुंचीं. जहां दोनों का धूमधाम से विवाह संपन्न हुआ.शादी के दूसरे दिन ही दुल्हन पूजा का एम.ए. प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा शासकीय महाविद्यालय केवलारी में होनी थी. जिसे लेकर पूजा परेशान थी. वह आगे पढ़ना चाहती है और पेपर भी देना चाहती थी. परंतु कहीं ना कहीं सामाजिक बंधन में बंधने जा रही पूजा अपनी शादी और शिक्षा के बीच की परेशानी से चिंतित थी. कारण घर में दुल्हन पूजा की शादी थी और दूसरे दिन उसको एग्जाम भी देना था.
प्राचार्य ने दी समझाइश
जैसे ही दुल्हन पूजा की शादी और दूसरे दिन एग्जाम होने की जानकारी महाविद्यालय को प्राप्त हुई.महाविद्यालय केवलारी के प्राचार्य एस.एन. डेहरिया सहित स्टाफ ने दुल्हन और दूल्हे के परिजनों को समझाइश दी. दुल्हन पूजा को एग्जाम दिलाने की बात कही और परिजनों ने दुल्हन की पढ़ाई के प्रति रुचि और सबकी समझाइश के बाद मान गए.