सिवनी: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में सोमवार 2 बजकर 52 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जिसके बाद लोग घरों तथा अपने कार्यालयों से बाहर निकल आए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.5 मापी गई है. वहीं, भूकंप का केंद्र सतह से 5 किलोमीटर गहराई में बताया जा रहा है. फिलहाल, इस भूकंप से किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि की सूचना नहीं है.
2 दिन में भूकंप के 2 झटके
सिवनी में 1 सितंबर को भी भूकंप सुबह 6 बजकर 9 मिनट पर 2.2 की तीव्रता का दर्ज किया गया था. बताया गया कि भूकंप का केंद्र आमाझिरिया गांव होने के कारण इसके झटके महसूस नहीं हुए और लोगों को पता नहीं चल पाया. वहीं, सोमवार दोपहर के भूकंप को महसूस किया गया और लोग अपने घरों से बाहर निकलने लगे. हालांकि इन दोनों ही भूकंप के झटकों से किसी प्रकार के नुकसान की सूचना अब तक सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें: |