सिवनी:तमिलनाडु केसेलम से दिल्ली तक की साइकिल यात्रा कर रहे एक शख्स की अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिसके चलते वह साइकिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. इसकी जानकारी उसके साथियों ने परिवार को दी. जिसके बाद परिवार ने एयर एंबुलेंस का इंतजाम कर लखनादौन के लिए भेजा. जिसकी लखनादौन वन विद्यालय के ग्राउंड में लैंडिंग हुई. इसके बाद शख्स को एयर एंबुलेंस से वापस तमिलनाडु ले जाया गया. यह हादसा चर्चाओं का विषय बना हुआ है, क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि शख्स को अचानक अटैक आया होगा. जिस कारण वह साइकिल से गिरकर घायल हो गया है.
इमरजेंसी लैंडिंग कराने के लिए की गई तत्काल व्यवस्था
पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ बीएल पनिकाने बताया, " कलेक्टर मैडम ने फोन पर जानकारी देते हुए कहा कि तत्काल वन विद्यालय के हेलीपैड पर इमरजेंसी लैंडिंग करने के लिए व्यवस्था की जाए. जिस पर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा वन विद्यालय में पहुंचकर हेलीपैड में इमरजेंसी लैंडिंग करने के लिए तैयारी की गई. जिस पर तेज आवाज के साथ एयर एंबुलेंस हेलिकॉप्टर की लैंडिंग हुई. इसके बाद घायल शख्स को तत्काल तमिलनाडु के लिए रवाना किया गया."
कुछ देर तक नगर के चक्कर लगाते रहा हेलिकॉप्टर
लखनादौन नगर में सिग्नल न मिलने के कारण कुछ देर तक एयर एंबुलेंस नगर के चारों ओर हवा में चक्कर लगाते रहा. जिसकी वजह से लोगों में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं. लोग सोशल मीडिया में तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे. आखिरकार जब हेलिकॉप्टर लैंड हुआ तो सभी को माजरा समझ आया.