राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा में युवक की हत्या से सनसनी, शव को झाड़ियों में फेंक गए बदमाश - Murder In Kota

कोटा में एक युवक के साथ कुछ अन्य युवकों ने मारपीट कर दी. जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

MURDER IN KOTA
कोटा में युवक की सनसनीखेज हत्या

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 23, 2024, 12:38 PM IST

कोटा. शहर में कुछ बदमाशों की ओर से एक युवक के साथ मारपीट कर हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामला विज्ञाननगर थाना क्षेत्र का है, जब सोमवार रात को एक युवक के साथ कुछ लड़कों ने सरिए से मारपीट कर दी थी. इसके बाद गंभीर रूप से घायल युवक को आरोपी झाड़ियों में फेंककर चले गए थे. घायल युवक की बाद में मौत हो गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

दूसरी तरफ, शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. इस घटना की जानकारी पास की बिल्डिंग में चौकीदारी कर रहे एक व्यक्ति ने दी थी. उसका कहना है कि मृतक का अन्य लड़कों से विवाद चल रहा था. इस दौरान बाइक पर सवार लड़कों ने उस पर सरियों से हमला कर दिया था.

इसे भी पढ़ें-बेटे ने पिता की कुल्हाड़ी से वार कर की हत्या, मां को कहा- गाली-गलौच की तो मार डाला - Son killed Father

सिर पर आई थी गंभीर चोट : विज्ञान नगर थाना अधिकारी सतीश चंद्र चौधरी ने बताया कि सोमवार देर रात थाने में सूचना आई थी कि हाड़ौती हॉस्पिटल के नजदीक एक युवक से कुछ लड़कों ने मारपीट कर दी है. इसके बाद वो मौके पर पहुंचे. मृतक युवक ग्रामीण इलाके बपावर के दोबड़ा गांव निवासी 30 वर्षीय भगवान मीणा पुत्र ओम प्रकाश है जिसके सिर पर गंभीर चोट के कारण उसने अपनी जान गंवा दी. परिजनों ने बताया है कि भगवान कोटा में मजदूरी करता था, लेकिन उसके निवास स्थान के बारे में उनको पता नहीं था.

आरोपी परिचित थे या अज्ञात, गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस : सीआई चौधरी का कहना है कि इस संबंध में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. इस संबंध में पड़ताल शुरू कर दी गई है. इसके लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और तकनीकी अनुसंधान भी किया जा रहा है. अभी यह क्लियर नहीं हुआ है कि हमलावर व मृतक एक दूसरे को जानते थे या नहीं. इनका झगड़ा किस बात पर हो रहा था, यह भी साफ नहीं हो पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details