डीडवाना. जिले के धनकोली में दो दिनों पुराना शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक का शव 2 से 3 दिन पुराना बताया जा रहा है. मृतक की पहचान चावंडिया गांव निवासी कन्हैयालाल पारीक के रूप में की गई है. परिजनों का आरोप है कि कन्हैयालाल की हत्या की गई है और फिर उसके शव को फेंक दिया गया है.
घटना को लेकर सर्व ब्राह्मण समाज में आक्रोश व्याप्त हो गया और आज समाज के लोग कुचामन चिकित्सालय के बाहर धरने पर बैठ गए. लोगों की मांग की जब तक हत्यारे गिरफ्तार नहीं किए जाते, तब तक मृतक का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा. बता दें कि धनकोली गांव से 2 किलोमीटर दूर सुनसान इलाके में कल कन्हैयालाल पारीक का शव मिला था. कन्हैयालाल दो-तीन दिन पहले राजपुरा के किसी पेट्रोल पंप पर किसी काम के लिए निकला था, इसके बाद से वह घर नहीं लौटा. कल उसका शव सड़क किनारे पड़ा मिला जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कुचामन के राजकीय चिकित्सालय में रखवाया. इस घटना के बाद आज ब्राह्मण समाज के लोग चिकित्सालय के बाहर एकत्रित हो गए और धरने पर बैठ गए. धरने की स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है.