बाड़मेर. हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज है. हरियाणा चुनाव प्रचार में राजस्थान के सरहदी जिले बाड़मेर के बीजेपी कांग्रेस की नेताओ ने मोर्चा संभालते हुए अपनी अपनी पार्टी के पक्ष में चुनावी प्रचार प्रसार को धार देने में जुटे हुए हैं. कांग्रेस ने पार्टी के दिग्गज नेता व वर्किंग कमेटी के सदस्य हरीश चौधरी और बाड़मेर जैसलमेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल जबकि भाजपा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी को जिम्मेदारी दी है. पार्टी की ओर से जिम्मेदारी मिलने के बाद से यह नेता हरियाणा में डेरा डाले हुए हैं और लगातार अलग-अलग क्षेत्र में पहुंचकर पार्टी के प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं.
हरियाणा के राई (सोनीपत) विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को बाड़मेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने लोकसभा सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा के साथ कांग्रेस के पक्ष माहौल बनाते हुए नजर आए. जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चोधरी ने गुरुवार को हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले की अनाज मंडी, नांगल चौधरी में आगामी 29 सितंबर को विधानसभा चुनाव को लेकर गृहमंत्री अमित शाह की चुनावी जनसभा की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के साथ ही हरियाणा में ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं कर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाया.