नई दिल्ली:दिल्ली में वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों की पेंशन व्यवस्था पिछले कुछ समय से चर्चा में है. हाल में दिल्ली सरकार ने 60 प्रतिशत या उससे अधिक विकलांगता वाले बुजुर्गों के लिए 5000 रुपये पेंशन देने की योजना की घोषणा की है. हालांकि, इस योजना को लेकर दिल्ली के वरिष्ठ नागरिकों में असंतोष फैल रहा है. उनका आरोप है कि सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन के मुद्दे पर गंभीरता नहीं दिखाई है, जिससे वे धरने पर बैठने का निर्णय ले चुके हैं.
गुरुवार को दिल्ली में बुजुर्ग नागरिक राजघाट पर भाजपा विधायकों के साथ धरना देने जा रहे हैं. इसका नेतृत्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता करेंगे. गुप्ता ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया कि वह वरिष्ठ नागरिकों से भेदभाव कर रही है और पिछले सात वर्षों से 5 लाख पेंडिंग आवेदनों पर विचार नहीं कर रही है. उनका कहना है कि आम आदमी पार्टी (AAP) बुजुर्गों के साथ अन्याय कर रही है और उन्हें उचित पेंशन का हक है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में बुजुर्गों, विधवाओं को बंद पेंशन दोबारा मिलनी हुई शुरू, दिलीप पांडे ने जताया आभार